Punjab : 5 अक्तूबर होने वाली यह परीक्षा रद्द, अब 11 को होगी

punjabkesari.in Friday, Oct 04, 2024 - 08:54 PM (IST)

लुधियाना  (विक्की) : पंजाब स्टेट कौंसिल फॉर एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एस.सी.ई.आर.टी.) द्वारा 5 अक्टूबर की परीक्षा को लेकर जारी निर्देशों के बाद पूरा दिन ऊहा पोह की स्थिति बनी रही। कौंसिल के निर्देशों के मुताबिक 5 अक्तूबर को पहले से निर्धारित टर्म परीक्षा का पेपर स्थगित करके उसे 11 अक्टूबर की तारीख पर होना तय कर दिया गया। कौंसिल द्वारा जारी पत्र में कहा गया कि यह फैसला विभिन्न जिलों से आई मांगों के आधार पर लिया गया है, जिसके आधार पर सभी जिला शिक्षा अधिकारियों व सभी स्कूल प्रमुखों को इस बदलाव के बारे में सूचित कर दिया गया है। वहीं उक्त आदेशों के मुताबिक विभिन्न जिलों में ऊहा पोह के हालात बन गए क्योंकि स्थगित किए गए पेपर की तारीख 11 अक्तूबर तय की गई, जबकि इसी दिन पंचायत चुनावों के लिए विभिन्न स्थानों पर रिहर्सल रखी गई है, जिसमें उन अध्यापकों को भी शामिल होना है जिनकी चुनावों में ड्यूटी लगी है। ऐसे में जिला शिक्षा विभाग के आगे यह दुविधा बन गई कि 11 को अध्यापक पेपर की ड्यूटी देंगे या चुनावी रिहर्सल में भाग लेंगे। ऐसी ही स्थिति कुछ अन्य जिलों में भी बन गई क्योंकि वहां भी 11 अक्तूबर को ही रिहर्सल रखी गई है।

उक्त हालात को ध्यान में रखते हुए जिला स्तर पर शिक्षा अधिकारी डिंपल मदान ने हेड ऑफिस में बात करके अध्यापकों और स्कूलों की दुविधा को दूर करवाया।  डीईओ डिंपल मदान ने शाम को सभी स्कूलों में मेल और मैसेज के जरिए सूचना भेजी कि लुधियाना जिले में परीक्षा तिथि में कोई बदलाव नहीं किया गया है। मदान द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि 5 अक्तूबर को लुधियाना में होने वाली परीक्षा अपने निर्धारित समय पर ही होगी। यह निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि 11 अक्तूबर को जिले में चुनाव संबंधी पूर्वाभ्यास निर्धारित है और 5 अक्तूबर को स्कूलों में कोई अन्य गतिविधि नहीं है। इसलिए लुधियाना जिले के सभी स्कूल अपनी पुरानी डेटशीट के अनुसार परीक्षा आयोजित करेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News