पंजाब में गैंगवार का नया चैप्टर : इस गैंगस्टर की Goldy Brar को खुली धमकी

punjabkesari.in Tuesday, Dec 09, 2025 - 08:40 PM (IST)

चंडीगढ़/पंजाब: गैंगस्टर दुनिया में गुटबाज़ी और गद्दारी के आरोपों के बीच गोल्डी बराड़ और लारेंस बिश्नोई ग्रुप के अंदर तनाव की खबर सामने आई है। कुख्यात गैंगस्टर साबा गोबिंदगढ़ का एक ऑडियो सामने आया है, जिसने गैंगवार के इस विवाद को और भड़का दिया है। इस ऑडियो में साबा ने गोल्डी को खुली धमकी दी है और उसे ‘सबसे बड़ा गद्दार’ तक बता डाला। ऑडियो में साबा साफ तौर पर कहता सुनाई देता है कि गोल्डी बराड़ का नाम आज वर्ल्ड लेवल पर उसी की टीम ने पहुँचाया है और अगर उन्हें किसी गैंगस्टर को ऊपर उठाना आता है तो उसे जमीन पर पटकना भी आता है। साबा ने कहा है कि “दुनिया में आज तेरी पहचान हमारे कारण है। अगर तुझे गोल्डी बराड़ बना सकते हैं तो पल में नीचे भी ला सकते हैं।”
 
साबा ने गोल्डी पर लारेंस बिश्नोई से गद्दारी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बराड़ के कारण ही उनके और लारेंस के रिश्तों में तनाव पनपा। इसके साथ ही उसने दावा किया कि गोल्डी लारेंस के भाई अनमोल बिश्नोई को बचाने के लिए कुछ भी नहीं कर पाया, यहाँ तक कि उसे बचाने के लिए: “एक वकील तक नहीं करवा पाया।” गोल्डी को सीधी चेतावनी देते हुए साबा ने धमकी भरे अंदाज़ में कहा कि “पाताल में भी जाकर छिपेगा तब भी बच नहीं पाएगा”। साबा ने दावा किया कि वह आज भी लारेंस बिश्नोई के साथ खड़ा है और हमेशा उसके साथ रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News