ED के राडार पर भारत का यह क्रिकेटर, ऑनलाइन बेटिंग एप से जुड़े कनैक्शन

punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 06:07 PM (IST)

पंजाब डैस्क : बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा नोटिस भेजे जाने के कुछ ही दिनों बाद अब टीम इंडिया के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह भी जांच एजेंसी के निशाने पर आ गए हैं। जानकारी के अनुसार, युवराज सिंह से आज दिल्ली स्थित ईडी कार्यालय में पूछताछ की गई। उन पर आरोप है कि उन्होंने ऑनलाइन बेटिंग एप 1xBet का प्रमोशन किया था, जो भारत में अवैध घोषित किया जा चुका है।

सूत्रों के मुताबिक, युवराज सिंह सोमवार दोपहर करीब 12:15 बजे दिल्ली के प्रवर्तन निदेशालय दफ्तर पहुंचे, जहां अधिकारियों ने उनसे कई घंटे तक पूछताछ की। ईडी ने उन्हें कुछ दिन पहले ही समन जारी किया था और आज पेश होने के लिए कहा गया था। बता दें कि ईडी की जांच उस कथित ऑनलाइन बेटिंग एप से जुड़ी है, जिसके खिलाफ करोड़ों रुपये की ठगी और बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी के आरोप लगे हैं। जांच एजेंसी का मानना है कि इस तरह के प्लेटफार्म भारत में अवैध हैं और इनका प्रमोशन कर जनता को गुमराह किया गया। 
 
भारत सरकार पहले ही सभी तरह के ऑनलाइन बेटिंग एप्स पर पूरी तरह से बैन लगा चुकी है। दरअसल, इन एप्स के जरिए आम लोगों और निवेशकों से बड़े पैमाने पर ठगी की घटनाएं सामने आई थीं। कई मामलों में करोड़ों रुपये की हेराफेरी और मनी लॉन्ड्रिंग की शिकायतें भी दर्ज की गई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News