पंजाब के इस IPS अधिकारी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, संभालेंगे यह अहम पद
punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2025 - 05:10 PM (IST)

पंजाब डैस्क : पंजाब के आई.पी.एस. अधिकारी को तेलंगाना सरकार द्वारा बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। बताया जा रहा है कि आई.पी.एस. आफिसर विक्रमजीत सिंह दुग्गल को तेलंगाना सरकार ने आई.जी. प्रमोट किया है। बता दें कि विक्रमजीत सिंह दुग्गल एक तेज तर्रार अधिकारी हैं और अपनी सेवाओं को लेकर जाने जाते हैं। विक्रमजीत सिंह पंजाब के अबोहर से हैं और अमृतसर में कमिश्नर के पद पर भी रह चुके हैं तथा कई बड़े अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजे जाने के पीछे इनका हाथ रहा है। विक्रमजीत सिंह को तेलंगाना सरकार द्वारा कई पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है। वह एस.एस.पी. रूरल अमृतसर एस.एस.पी. पटियाला और डी.आई.जी. पटियाला रेंज में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।