टर्म 2 बोर्ड Exam को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा CBSE का ये नोटिस

punjabkesari.in Friday, Apr 29, 2022 - 09:05 AM (IST)

लुधियाना(विक्की) : सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) टर्म 2 बोर्ड परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर फेक नोटिस वायरल हो रहा है, जिसमें यह दावा किया गया है कि बोर्ड ने परीक्षा के समय और नियमों में बदलाव किए हैं। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, सीबीएसई ने फेक न्‍यूज अलर्ट जारी करते हुए कहा कि कक्षा 10वीं और 12वीं ऐसे नोटिस से सचेत रहें। बोर्ड का कहना है कि कुछ असामाजिक तत्व छात्रों, अभिभावकों, स्कूलों और आम जनता के बीच इस मैसेज के द्वारा भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।  
PunjabKesari
फर्जी नोटिस में सीबीएसई टर्म 2 परीक्षा 2022 के समय को लेकर कुछ दिशानिर्देशों और परीक्षा समाप्त होने के समय पालन किए जाने वाले नियमों का उल्लेख है। इसमें कहा गया है कि अनयूज्‍ड क्‍वेश्‍न पेपर को परीक्षा शुरू होने के साथ ही पैक कर दिया जाएगा। किसी भी छात्र को एग्‍जाम सेंटर में सुबह 11:30 बजे के बाद प्रवेश नहीं मिलेगा।  वास्‍तव में छात्रों को सुबह 10 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। सीबीएसई ने एक हैशटैग #FakeNewsAlert के साथ ट्वीट कर इस फर्जी नोटिस की फोटो शेयर किया है और छात्रों से इस पर भरोसा ना करने की बात कही है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News