पंजाब के इस पावर हाउस ने तोड़ा बिजली उत्पादन का रिकॉर्ड
punjabkesari.in Monday, Aug 02, 2021 - 11:36 AM (IST)

पटियाला(जोसन): पंजाब स्टेट पावर कार्पोरेशन लिमिटेड के शानन पावर हाऊस जोगिंदर नगर ने एक इतिहास बनाया है। पावरकॉम के चेयरमैन ए.वेणु प्रसाद ने खुलासा किया कि शानन पावर हाऊस ने जुलाई 2021 के महीने में 83.168 मिलीयन यूनिट बिजली पैदा करके हर समय का महीनावार उत्पादन रिकार्ड (इसके चालू होने के बाद यानि 1932 से) तोड़ दिया है।
उन्होंने कहा कि पिछला बिजली उत्पादन का रिकार्ड जुलाई 1997 के महीने में 82.054 मिलीयन यूनिट बिजली पैदा करने का था। शानन पावर हाऊस ने पहली बार 101.62 प्रतिशत के मासिक प्लांट लोड फैक्टर को प्राप्त करके इतिहास भी बनाया है। चल रहे धान के सीजन दौरान, जब बिजली कमी भारी कमी थी, शानन पावर हाऊस ने अपनी स्थापित क्षमता 110 मैगावाट से अधिक तथा 4 मैगावाट अधिक बिजली पैदा कर रहा है। एक संदेश में सी.एम.डी. ए.वेणु प्रसाद ने इस प्राप्ति के लिए शानन पावर हाउस के अधिकारी, कर्मचारियों की सख्त मेहनत, समर्पण तथा श्रद्धा की प्रशंसा की।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here