इस पंजाबी Radio संपादक के घर पर Attack, Canada से लौट रहा India

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 04:54 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब में जहां आए दिन बड़ी वारदातें सामने आ रही हैं वहीं विदेशों में भी पंजाबी सुरक्षित नजर नहीं आ रहे हैं। मिली खबर के अनुसार कनाडा में पंजाबी रेडियो स्टेशन चलाने वाले पत्रकार के घर के बाहर हमला किया गया है। कनाडा में रेडियो स्टेशन चलाने वाले पत्रकार जोगिंदर बासी के घर के बाहर गत दिन खालिस्तान समर्थकों ने हमला कर दिया। यही नहीं इस दौरान बदमाशों ने उनके गैराज में भी तोड़फोड़ की। जोगिंदर बासी कनाडा के टोरंटो में लोकप्रिय बासी शो के संपादक है, जिसे पंजाब में भी कई लोग सुनते हैं और वह अपने पॉडकास्ट और हास्य शैली के लिए चर्चा में रहते हैं। 

PunjabKesari

हमले संबंधी जानकारी देते हुए जोगिंदर बासी ने कहा कि गत दिन 20 जनवरी को उनके घर के बाहर खालिस्तानी समर्थकों ने हमला किया है। इस दौरान गनीमत रही कि उनका परिवार पूरी तरह से सेफ है। जोगिंदर बासी ने कहा कि इस पूरे मामले संबंधी उन्होंने टोरंटो पुलिस को शिकायत दे दी है और वह भारत लौट रहे हैं।  इस दौरान एक खुलासा किया कि उन्हें कुथ समय से खालिस्तान समर्थकों की तरफ से धमकियां मिल चुकी हैं। उन्हें दुबई के नंबर से करीब 3 महीने पहले एक युवक ने उन्हें मैसेज भेजकर धमकी दी और कहा कि, तुम्हारा अंत निकट है, इसलिए अपने देवताओं को याद कर लो। इसी के चलते उन्हें पंजाब आते ही पुलिस द्वारा सिक्योरिटी दी जाती है। 

PunjabKesari

आपको बता दें कि कुछ समय खालिस्तान समर्थकों ने भारतीय ध्वज (तिरंगे) का अपमान किया था जिसे लेकर जोगिंदर बासी ने वीडियो बनाकर Youtube पर भी अपलोड किया था। इसके बाद से उन्हें धमकियां मिलनी शुरू हो गई। इसके साथ ही उन्होंने खालिस्तानी समर्थक गुरसेवक सिंह द्वारा कनाडा में फिरौती मांगने की खबर भी अपलोड की थी। जानकारी के मुताबिक, जोगिंदर बासी ने कहा था कि भारत से आकर कनाडा में बसे लोग अपने तिरंगे का अपमान कर रहे हैं वह अपनी मृतभूमि के अपमान के बराबर है, इस तरह से तिरंगा फाड़कर खालिस्तानी अपनी मां के कपड़े फाड़ रहे हैं। आपको ये बता दें कि जोगिंदर बासी थोड़ी देर पंजाब में रहते और फिर कनाडा चले जाते हैं और उनका परिवार भी जालंधर में रहता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News