Jalandhar में इस Store मालिक को लगी गोली, सामने आया ये बड़ा कारण

punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2024 - 02:41 PM (IST)

पंजाब डेस्कः जिला जालंधर से अभी-अभी बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां के मशहूर बाजार  रैनक बाजार के कारोबारी ने खुद जवाहर नगर में गोली चलाकर आत्महत्या का प्रयास किया। इस घटना की पुष्टि  थाना-5 के इंस्पेक्टर साहिल चौधरी ने की है। 

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि गोली कारोबारी के सिर में लगी है, जो कि गंभीर घायल हो गया। घायल की पहचान मानव के रूप में हुई है, जो  रैनक बाज़ार में चीप कार्नर (मनियारी कारोबारी) का मालिक  है। सूत्रों अनुसार मानव का पिता के साथ विवाद रहता था। आज भी उसकी अपने यह भी पता चला है कि पिता से किसी बात को लेकर बहस हुई थी, जिसके बाद उसने उक्त कदम उठाया। फिलहाल मानव को निजी अस्पताल में ले जाया गया है, जहां उसका ऑपरेशन चल रहा है। उ डॉक्टर का कहना है कि मरीज की हालात काफी गंभीर है। ब्रेन में उसका बड़ा कलोट था, जिसे बुलेट सहित निकाला गया है। लेकिन अभी भी मरीज की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है, जिसके बाद ही अगली कार्रवाई होगी।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News