केदारनाथ जाने वाले भक्तों को मिलने जा रही खास सुविधा, जल्दी से कर लें Booking...

punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 04:38 PM (IST)

पंजाब डेस्क : केदारनाथ धाम जाने वाले भक्तों के लिए खास खबर सामने आई है। दरअसल, केदरानाथ के कपाट 2 मई को खुलने जा रहे हैं। इसी बीच धाम में जाने वाले यात्रियों को इस बार खास सुविधा मिलने जा रही है। बता दें कि, केदारनाथ यात्रा को और अधिक सुविधाजनक और रोचक बनाने के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) यात्रियों को हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध करवाने जा रही है।

हेलीकॉप्टर कि इस सेवा के शुरू होने भगवान शिव के भक्तों को कठिन पहाड़ी पर नहीं चढ़ना पड़ेगा और वे आराम से धाम तक पहुंच सकेंगे। मिली जानकारी के अनुसार, IRCTC इस सेवा को 2 मई से 31 मई 2025 तक प्रतिदिन उपलब्ध करवाएगी। इस हेलीकॉप्टर की उड़ान फाटा, सिरसी और गुप्तकाशी से केदारनाथ तक होगी। 

करना होगा रजिस्ट्रेशन :

मिली जानकारी के अनुसार केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर की सेवा लेने के लिए पहले ही बुकिंग करवानी होगी। इसके लिए भक्तों को उत्तराखंड पर्यटन की आधिकारिक वेबसाइट पर Login करके अकाउंट बनाना होगा। उसके बाद यात्रा से संबंधी जानकारी देनी होगा, जैसे की यात्रियों की संख्या, तारिख व अवधि। यात्रा का रजिस्ट्रेशन फार्म भरने के बाद उसे डाउनलोड करें। हेलीकॉप्टर की बुकिंग के समय इस अपलोड करना होगा। 

जानें कितना होगा किराया और कैसे करें बुकिंग :

IRCTC हेलीकॉप्टर सेवा फाटा, सिरसी और गुप्तकाशी से उपलब्ध होगी। फाटा से आने-जाने का किराया 6,063 रुपए, सिरसी से 6,061 तथा गुप्तकाशी से 8,533 देने होंगे। भक्तों को हेलीयात्रा पोर्टल heliyatra.irctc.co.in पर हेलीकॉप्टर की टिकट बुक करवाने के लिए अपना मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी से रजिस्ट्रेशन करना होगा। OTP वैरिफिकेशन के बाद यात्री पोर्टल पर लॉग इन कर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इस दौरान अपनी यात्रा की तारीख, समय व यात्रियों की संख्या का चयन करना होगा। प्रत्येक उपयोगकर्ता 2 टिकट बुक कर सकता है और एक टिकट पर 6 यात्री यात्रा कर सकते हैं। वहीं अगर यदि यात्री टिकट रद्द करता है तो रिफंड 5 से 7 दिनों के भीतर उपलब्ध होगा। ये भी जानकारी मिली है कि, यदि टिकट की बुकिंग यात्रा से 24 घंटे पहले रद्द की जाती है तो उसे रिफंड नहीं मिलेगा।

बता दें कि, इस साल चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू हो रही है, जो कि अक्षय तृतीया के शुभ दिन पर शुरू होगी। हर साल की तरह इस बार भी लाखों भक्तों के पहुंचने की उम्मीद है। चारधाम यात्रा में 4 पवित्र धाम - केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री शामिल हैं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News