व्रत वाला आटा खाने वाले सावधान, बिगड़ी 200 लोगों की सेहत
punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 10:37 AM (IST)

पंजाब डेस्कः नवरात्रों में कुट्टू का आटा खाने वाले सावधान हो जाएं। दरअसल, दिल्ली में कुट्टू का आटा खाने से 200 लोगों की सेहत बिगड़ गई है।
जानकारी के अनुसार दिल्ली के जहांगीरपुरी, महेंद्र पार्क, समयपुर, भलस्वा डेरी, लाल बाग सहित अन्य इलाकों में कुट्टू का आटा खाना से लोगों को उल्टी और दस्त लग गए है, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है, जिसके बाद पुलिस ने खाद्य विभाग को सूचित कर दिया है।
बता दें कि उक्त मामला कोई पहला नहीं है, पिछली बार पंजाब के जिला जलालाबाद में नवरात्र में व्रत वाला कुट्टू का आटा खाने से 23 लोगों की तबीयत बिगड़ गई थी। आटे का सेवन करते ही लोगों को चक्कर आने के साथ उल्टियां शुरू हो गई। सभी लोगों को स्थानीय अस्पताल में दाखिल करवाया गया था।