Investment करने से पहले सावधान! कहीं हो न जाएं इस Fraud का शिकार
punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 04:43 PM (IST)

चंडीगढ़(परीक्षित): शहर में सक्रिय साइबर ठगों ने एक बार फिर ऑनलाइन निवेश का झांसा देकर एक व्यक्ति से 7.18 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित की शिकायत के आधार पर साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दर्ज मामले में सेक्टर-37 सी निवासी आशीष कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने 18 जुलाई 2025 को फेसबुक पर एक लिंक पर क्लिक किया था।
इसके बाद उन्हें "सुरक्षा" नामक एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ दिया गया। ग्रुप में उनके साथ एक ए.पी.के. फाइल लिंक साझा किया गया था, जो दो दिन बाद डी-एक्टिवेट हो गया। शुरुआत में शिकायतकर्ता ने अपने बैंक खाते से 33 हजार रुपये ठगों द्वारा दिए गए बैंक खाते में निवेश किए। यह आई.आई.एफ.एल. मार्केटिंग की एप्लीकेशन शेयर बाजार में व्यापार करती थी।
इसके बाद उन्होंने 50 हजार रुपये ट्रांसफर किए और बाद में ठगों ने उन्हें "लोटसदेव" के आई.पी.ओ. में निवेश करने की सलाह दी। इस तरह करते हुए वे शिकायतकर्ता से लगातार निवेश करवाते रहे और कुल मिलाकर 7 लाख 18 हजार रुपये का निवेश करवाया। बाद में न तो उन्हें कोई लाभ दिया गया और न ही उनके 7 लाख रुपये वापस किए गए। इसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here