ASI को खालिस्तानी समर्थकों ने सोशल मीडिया पर दी जान से मारने की धमकी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 17, 2018 - 11:42 AM (IST)

तरनतारन (रमन): तरनतारन निवासी पंजाब पुलिस में तैनात थानेदार को खालिस्तानी समर्थकों की ओर से सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकियां देने का मामला सामने आया है। थानेदार की पत्नी ने आरोप लगाया है कि आरोपियों की ओर से अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है लेकिन पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने पारिवारिक मैंबरों की जान को खतरा भी बताया है। महिला ने अपनी शिकायत की कापी मुख्यमंत्री पंजाब के अलावा चीफ जस्टिस पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट, डी.जी.पी. पंजाब, आई.जी. बॉर्डर जोन व एस.एस.पी. तरनतारन को भी भेजी है।


मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह को पत्र लिखकर लवलीन पुंज ने बताया कि उसका पति कुलविन्द्रपाल पुंज ट्रैफिक पुलिस भिखीविंड में तैनात है। 14 अक्तूबर 2017 को पड़ोस में रहती महिला के साथ उनका मामूली विवाद हुआ था। इस पर उसके परिवार की मारपीट हुई थी। घर की महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी मौके से फरार हो गए। जब इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी गई तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जबकि अमृतधारी महिला की शिकायत पर उसके परिवार के खिलाफ झूठा मामला दर्ज कर लिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News