रिंग सेरेमनी के बाद भी कई घंटे होटल में फंसे रहे तीन दर्जन लोग, जानिए पूरा मामला

punjabkesari.in Wednesday, Feb 10, 2021 - 12:31 PM (IST)

बठिंडा (वर्मा): भाजपा के प्रदेश प्रधान की रैली का खामियाजा एक परिवार के तीन दर्जन से अधिक लोगों को भुगतना पड़ा। वह रिंग सेरेमनी के बाद एक होटल में 4 घंटा फंसे रहे। जानकारी अनुसार खेल स्टेडियम के नजदीक होटल में एक परिवार के लगभग तीन दर्जन लोग अपने रिशतेदारों के साथ रिंग सेरेमनी के लिए पहुंचे थे। पारिवारिक मैंबर नितिन गोयल ने बताया कि उनका प्रोग्राम दोपहर 1 बजे ख़त्म हो गया था परन्तु पुलिस ने भाजपा प्रधान की रैली को लेकर सभी रास्ते बंद कर दिए थे।

इसलिए वह कहीं भी जाने लायक न रहे। लगभग 4 घंटे बंद रहने के बाद उन्होंने आई. जी. जसकरण सिंह से बात कर वहां से बाहर निकलने की विनती की। पांच बजे उनको बाहर जाने की इजाजत दी जब भाजपा प्रदेश प्रधान मीटिंग ख़त्म कर जा चुके थे। उन्होंने बताया कि किसानों की तरफ से धरना दिया गया था और पुलिस की चौकसी के कारण हर तरफ पुलिस थी। गोयल ने बताया कि वह अपने बड़े भाई की रिंग सेरेमनी के लिए आए हुए थे परन्तु पता नहीं था कि भाजपा प्रधान ने भी यहां आना था, जिस कारण उनको बहुत परेशानी हुई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News