हरियाणा से आकर चोरी करने वाले गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Sep 05, 2018 - 11:25 PM (IST)

जगराओं (भंडारी): पुलिस जिला लुधियाना देहाती (जगराओं) के अंतर्गत आते थाना रायकोट की पुलिस ने हरियाणा से आकर लुधियाना, जगराओं, रायकोट व चंडीगढ़ में रैकी कर दुकानों में चोरियां करने वाले अंतर्राष्ट्रीय चोर गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके द्वारा की 18 चोरी की वारदातें हल कर आरोपियों से 15 एल.सी.डी., 13 लैपटॉप, 7 बैटरियां, सोने के आभूषण, रैडीमेड कपड़ों के अतिरिक्त एक लाख 2 हजार की नकदी बरामद की है। आरोपियों से बरामद सामान की कीमत 25 लाख रुपए है।

एस.एस.पी. वीरेन्द्र सिंह ने पुलिस लाइन जगराओं में प्रैस कांफ्रैंस में बताया कि तरुण रत्न एस.पी.(डी), अमनदीप बराड़ डी.एस.पी. (डी) तथा डी.एस.पी. रायकोट गुरमीत सिंह की अगुवाई में एस.आई. सिमरजीत सिंह, एस.एच.ओ. रायकोट थाना सदर की अगुवाई में पुलिस पार्टी ने सूचना के आधार पर अजय शर्मा वासी पुराना थाना लाडवा हरियाणा, विपल कुमार वासी वार्ड नं. 15 लाडवा (हरियाणा) तथा अमित महेशवरी वासी लाडवा जिला कुरुक्षेत्र हरियाणा को गिरफ्तार करके थाना सदर रायकोट में केस दर्ज किया है।

एस.एस.पी. बराड़ ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में अपने 3 अन्य साथियों के बारे में जानकारी दी है जिनकी गिरफ्तारी अभी बाकी है। पकड़े गए आरोपी अजय शर्मा के विरुद्ध पहले भी कई मुकद्दमे दर्ज हैं और वह कई मुकद्दमों में भगौड़ा चला आ रहा है। इस अवसर पर एस.पी. तरुण रत्न, डी.एस.पी. अमनदीप सिंह बराड़, डी.एस.पी. रायकोट गुरमीत सिंह तथा एस.एच.ओ. थाना रायकोट सदर सिमरजीत सिंह पुलिस पार्टी सहित उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Des raj

Recommended News

Related News