चंडीगढ़ में  G-20 की मीटिंग को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम,  लिया गया ये अहम फैसला

punjabkesari.in Saturday, Mar 11, 2023 - 09:16 AM (IST)

चंडीगढ़( राजिंद्र शर्मा): जी20 की दूसरी बैठक के चलते डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट विनय प्रताप सिंह ने शहर को सात दिन के लिए नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया है। इस दौरान न सिर्फ ड्रोन बल्कि ऐसे ही अन्य ऑब्जेक्ट्स पर भी पाबंदी लगाई गई है।

लोगों की सिक्योरिटी को देखते हुए ही इस तरह की चीजें खतरनाक साबित हो सकती है। इसके चलते ही डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने धारा-144 ने के तहत पाबंदी लगाई है। निर्देशों में लिखा है कि ड्रोन का मिसयूज हो सकता है जिससे सिक्योरिटी थ्रेट को देखते हुए पाबंदी लगानी जरूरी है।

ये पाबंदी 27 मार्च से लागू होकर 2 अप्रैल तक प्रभावी रहेगी, जिसमें किसी भी तरह के इवेंट में ड्रोन को नहीं उड़ाया जा सकेगा। हालांकि ये आदेश पुलिस कर्मियों और अन्य सरकारी एजेंसियों पर लागू नहीं होंगे, अगर वह ड्यूटी के संबंध में ड्रोन उड़ा रहे होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News