बैन किए TikTok को चलाने के लिए इन युवाओं ने बनाई जुगाड़ू तकनीक

punjabkesari.in Monday, Jul 06, 2020 - 11:36 AM (IST)

बस्सी पठाना(राजकमल): चीन के साथ पिछले कई दिनों से भारत के साथ चल रहे खराब संबंधों के कारण मोदी सरकार द्वारा चाइनीज एप टिक टॉक सहित 59 एप्स पर पाबंदी लगा दी गई। इसके बाद टिक टॉक के यूजरों का मन टूट गया और कई यूजरों की रोते हुए की पोस्टें भी देखने को मिलीं। 

कई यूजर्स द्वारा केंद्र सरकार से टिक टॉक पर बैन न लगाने की फरियाद भी की गई परंतु भारत के जुगाड़ू तकनीक से हर देश के लोग वाकिफ हैं और इसी तकनीक का सहारा लेते हुए बस्सी पठाना के कुछ नौजवानों ने बंद पड़े टिक टॉक को फिर से चालू कर लिया है और अब वह फिर से टिक टॉक की वीडियोज का लुत्फ उठा रहे हैं। 

बस्सी पठाना के पंजाब केसरी कार्यालय में अपना नाम न छापने की सूरत में कुछ नौजवानों ने बताया कि जिन यूजर्स ने टिक टॉक अनइंस्टाल या डिलीट कर दिया है, उनके मोबाइल में यह नहीं चलेगी, परंतु जिन्होंने अभी तक टिक टॉक एप डिलीट नहीं किया है उनका यह एप दोबारा चल सकता है, जिसके लिए कुछ तबदीलियां करनी पड़ती हैं जिसके बाद यह एप फिर से शुरू हो जाएगा। इसमें नई वीडियोज भी अपलोड हो सकती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News