चिट्टा खरीदने के लिए नशेड़ियों ने एक महीने में 17 लूट की वारदातों को दिया अंजाम, 2 काबू

punjabkesari.in Saturday, Dec 23, 2023 - 04:36 PM (IST)

लुधियाना (गौतम) : नशेड़ियों की तरफ से चिट्टा खरीदने के लिए बहादुर के रोड़, सलेम टाबरी व भटि्टया इलाके में लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने के आरोप में थाना सलेम टाबरी की पुलिस ने 2 झपटमारों को काबू किया है। पुलिस ने आरोपियों से 10 मोबाइल, दातर, तेजधार हथियार , मोटरसाइकिल व अन्य सामान बरामद किए हैं। पुलिस का दावा है कि आरोपियों ने इस इलाके में दो दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम देने की संभावना  है।  पुलिस ने आरोपियों की पहचान मंजीत सिंह उर्फ अतु और राजिंदर सिंह उर्फ राजू के रूप में कई है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। 

एडीसीपी-1 रूपिंदर कौर सरां ने बताया कि कुछ दिन पहले ही उक्त आरोपियों ने थाना बस्ती जोधेवाल के इलाके में एक डाक्टर को किरच दिखा कर डरते हुए उससे 25 हजार रुपए की नकदी, मोबाइल व अन्य सामान छीना था,  जिसे लेकर इंस्पेक्टर हरजीत सिंह की टीम उक्त आरोपियों की तलाश कर रही थी । पुलिस को सूचना मिली कि उक्त आरोपी इलाके में ही वारदात करने की फिराक में है, तो पुलिस ने आरोपियों को काबू कर लिया। शुरूआती पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उन्होंने बहादुर के रोड़ पर, सलेम टाबरी इलाके में व भटि्टया इलाके में  वारदातों को अंजाम दिया है। वह राहगीरों को रोक कर उन्हे तेजधार हथियार से डरा धमका कर वारदात को अंजाम देते थे और छीने गए मोबाइल सस्ते भाव पर बेच कर उनसे मिलने वाले पैसे से नशा खरीदते थे। पुलिस आरोपियों के खिलाफ पहले भी दर्ज मामलों को लेकर जांच कर रही थी। आरोपी के खिलाफ पहले भी झपटमारी के मामले दर्ज है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News