Punjab: आज से बढ़ें Toll Plaza के Rate, यहां देखें नई Rate List...

punjabkesari.in Friday, Sep 01, 2023 - 08:23 AM (IST)

लुधियाना: नैशनल हाईवे पर स्थित लाडोवाल टोल प्लाजा बैरियर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी टोल फीस में बढ़ौतरी की गई है जो 1 सितम्बर से लागू हो गई है।नॅशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया द्वारा पानीपत से लेकर अमृतसर तक सभी टोल प्लाजाओं के रेट में 31 अगस्त की रात 12 बजे से टोल फीस में बढ़ौतरी करके अब 10 से 15 प्रतिशत ज्यादा टोल वसूल किया जाएगा।

इस बाबत लाडोवाल टोल प्लाजा के मैनेजर अनूप दास ने बताया कि नैशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया की गाइडलाइंस के मुताबिक हर वर्ष 1 सितम्बर को टोल फीस में बढ़ौतरी की जाती है। हमारी कम्पनी लोकल मासिक पास पुराने रेट पर ही बनाए जा रहे हैं। उसमें कोई भी बढ़ौतरी नहीं हुई है।

प्रत्येक वाहन की टोल फीस में बढ़ोतरी
लाडोवाल टोल प्लाजा पर पहले कार, जीप का एक तरफ का टोल 150 रुपए, आने-जाने का 225 व मासिक पास की फीस 4505 थी। आज से एक तरफ के 155, आने-जाने के 235 व मासिक पास के 4710 रुपए वसूल किए जाएंगे। ऐसे ही पहले एल. सी. बी. वाहनों का एक तरफ का 265, आने-जाने का 395 व मासिक पास 7880 था अब एक तरफ के 275, आने-जाने के 410 व मासिक पास के 8240 रुपए लगेंगे। पहले बस व ट्रक के एक तरफ के 525, आने-जाने 790 व महीना पास के 15,765 थे। अब एक तरफ के 550, आने-जाने के 825 व मासिकपास 16,485 किया गया है। भारी वाहनों का एक तरफ का 845, दोनों तरफ का 1265, मासिक पास का 25,335 था और अब एक तरफ 885, आने-जाने का 1325 व मासिक पास के 26,490 रुपए वसूल किए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News