कल पंजाब के इन इलाकों में बिजली रहेगी गुल, लगेगा 6 से 7 घंटे का Powercut

punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 09:10 PM (IST)

मोगा (बिंदा): 132 केवी ग्रिड समाध भाई से चलने वाले शहरी फीडर बाबा फतेह सिंह वाला (संगतपुरा गांव) और घोलियां खुर्द देहाती, सतलुज देहाती, जुझार सिंह वाला देहाती, कोठे राजपूत देहाती, बरेवाला रोड देहाती खेती सप्लाई—इन सभी क्षेत्रों की बिजली सप्लाई ग्रिड के उपकरणों की मरम्मत के कारण 17 नवंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी। यह जानकारी सहायक सीनियर एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सतपाल कुमार और ग्रिड इंचार्ज इंजीनियर लखवीर सिंह बुट्टर ने दी।

रायकोट (भल्ला): पावरकॉम रायकोट द्वारा बिजली सप्लाई लाइनों की आवश्यक मरम्मत के कारण, रायकॉट 66 केवी ग्रिड से चलने वाले रायकोट शहरी कैटेगरी-1 फीडर की बिजली सप्लाई 17 नवंबर, सोमवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी। जिसके कारण इस फीडर से जुड़े इलाके—सरदार हरी सिंह नलवा चौक से तलवंडी गेट, नगर काउंसिल से गौशाला, कमेटी गेट और मालेरकोटला रोड आदि क्षेत्रों की सप्लाई प्रभावित रहेगी। यह जानकारी एस.डी.ओ. पावरकॉम कुलदीप कुमार ने दी।

तलवाड़ा (जोशी): उपमंडल तलवाड़ा के सहायक कार्यकारी इंजीनियर इंजीनियर चत्तर सिंह ने बताया कि 17 नवंबर को 66 केवी पोंग तलवाड़ा-अमरौह लाइन की आवश्यक मरम्मत के लिए: 66 केवी अमरौह से चलने वाले 11 केवी फीडर—भोल, सुखचैनपुर और रामगढ़ तथा 66 केवी तलवाड़ा से चलने वाले 11 केवी फीडर—तलवाड़ा के अधीन आने वाले गांव सांडपुर, भंबोताड़, सत्थवां, कमाही देवी और दातारपुर की बिजली सप्लाई सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor