ट्रैफिक पुलिस में तैनात कांस्टेबल की खूब वायरल हो रही वीडियो, नहीं थम रहा यह सिलसिला
punjabkesari.in Wednesday, Jul 30, 2025 - 02:44 PM (IST)

चंडीगढ़ (सुशील): पंजाब और हरियाणा में वाहनों को रोककर पैसे वसूलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कार चालक को चालान काटने की धमकी देने के बाद, ट्रैफिक पुलिस में तैनात एक कांस्टेबल 500 रुपये लेते हुए मोबाइल पर कैद हो गया। कांस्टेबल का वीडियो वायरल होने के बाद एस.एस.पी. ट्रैफिक सुमेर प्रताप ने कांस्टेबल प्रवीण को निलंबित कर दिया। साथ ही, विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।
ट्रैफिक पुलिस के कांस्टेबल प्रवीण ने सेक्टर-45/46/47/48 के चौराहे पर स्लिप रोड पर पंचकूला से आ रहे एक कार चालक को रोका था। मोबाइल कैमरे में कैद हुई वीडियो में दिख रहा है कि कार में सवार एक परिवार भारी बारिश के कारण पानी से भरे स्लिप रोड से बचने के लिए एक वैकल्पिक सुरक्षित रास्ता अपनाता है। इसी बीच, एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी प्रवीण उन्हें रोकता है और चालान काटने की बात करता है। कार चालक 500 रुपये निकालकर कांस्टेबल को देता है और कांस्टेबल चालान मशीन के नीचे 500 रुपये रखकर चला जाता है। कांस्टेबल को उम्मीद नहीं थी कि यह रिकॉर्ड हो जाएगा।
ट्रैफिक पुलिस लाइन के मुंशी को हटाया, ASI को लगाया
सेक्टर-29 पुलिस लाइन के ट्रैफिक विंग के मुंशी को हटा दिया गया है। हेड कांस्टेबल राहुल यादव को हटाकर उनकी जगह ए.एस.आई. वीरेंद्र को मुंशी का प्रभार दिया गया है। डी.जी.पी. सुरेंद्र सिंह यादव के तबादले के बाद ट्रैफिक विंग के कर्मचारी पंजाब, हरियाणा और हिमाचल से आने वाले वाहनों को रोककर चालान के नाम पर पैसे वसूलते थे। चंडीगढ़ पुलिस द्वारा दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों को रोकने के वीडियो कई बार सोशल मीडिया पर सामने आए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here