Mohali  जाने वाले सभी रास्ते बंद, लग गए बैरीकेड, 1200 पुलिसकर्मी तैनात

punjabkesari.in Sunday, Jul 20, 2025 - 08:24 AM (IST)

चंडीगढ़: सेक्टर-53 और 54 में स्थित अवैध फर्नीचर मार्केट की दुकानों पर रविवार को प्रशासन बुलडोज़र चलाएगा। इस कार्रवाई के लिए चंडीगढ़ पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। करीब 1200 पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर तैनात किया गया है। शनिवार शाम को फर्नीचर मार्कीट से मोहाली की ओर जाने वाले रास्तों को बंद कर दिया गया है और सड़क के दोनों ओर बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं। ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों को डायवर्ट कर दिया है। सुरक्षाकर्मी सुबह 6 बजे तक अपनी ड्यूटी पर पहुंच जाएंगे। सुरक्षा की ज़िम्मेदारी डीएसपी जसविंदर सिंह को सौंपी गई है। शनिवार को दुकानदारों ने अपनी दुकानों से अधिकतर सामान खाली कर लिया।

15 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा
प्रशासन के अनुसार, फर्नीचर मार्कीट के दुकानदारों ने करीब 15 एकड़ सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है। 22 जून, 2024 को प्रशासन ने इन्हें नोटिस जारी कर एक सप्ताह में दुकानें हटाने और जमीन खाली करने का आदेश दिया था। अब रविवार को प्रशासन सेक्टर-53-54 की जमीन खाली कराने के लिए अभियान चलाएगा, जिसके लिए भारी पुलिस बल भी तैनात किया जाएगा। इससे पहले भी कुछ दिन पहले दुकानों को खाली कराने की मौखिक कार्यवाही की गई थी।

सरकारी जमीन पर कब्जा, अलॉटमेंट में नहीं मिलेगी तरजीह
एस्टेट ऑफिसर-कम-डीसी ने 9 जनवरी, 2025 को आदेश जारी कर सेक्टर-53 और 54 में फर्नीचर कारोबारियों को अलॉटमेंट में कोई विशेष तरजीह देने की मांग को खारिज कर दिया। प्रशासन के अनुसार, जिस जमीन पर यह कारोबार चल रहा है, उसे 14 फरवरी, 2002 को अधिग्रहित किया गया था और यह सेक्टर-53, 54 और 55 के विकास के लिए थी। हालांकि, कारोबारियों का दावा है कि उनकी दुकानें 1986 से यहां स्थापित हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News