Valmiki Jayanti: शहर में उत्सवी हुआ माहौल, इस रूट प्लान के मुताबिक इस्तेमाल करें ये रास्ते

punjabkesari.in Saturday, Oct 12, 2019 - 04:48 PM (IST)

जालंधर: भगवान वाल्मीकि जी के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में निकाली जा रही शोभायात्रा के चलते ट्रैफिक पुलिस ने रूट प्लान जारी किया है। शोभायात्रा रूट पर ट्रैफिक पुलिस ने 12 अक्तूबर (शनिवार) को सुबह 10 से लेकर रात के 10 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर भी रोक लगा दी है। 

डी.सी.पी. ट्रैफिक नरेश डोगरा ने बताया कि शोभायात्रा श्री राम चौक से शुरू होकर मिलाप चौक, फगवाड़ा गेट, भगत सिंह चौक, खिंगरा गेट, अड्डा होशियारपुर चौक, माई हीरां गेट, शीतला मंदिर, पटेल चौक, पुराना सब्जी मंडी, बस्ती अड्डा, अली मोहल्ले से होकर भगवान वाल्मीकि चौक पर आकर सम्पन्न होगी। डी.सी.पी. डोगरा ने बताया कि श्रद्धालुओं की भीड़ व शोभायात्रा में शामिल होने वाली झांकियों में किसी भी प्रकार का कोई वाहन शामिल होने नहीं दिया जाएगा।  ट्रैफिक पुलिस ने अली पुली मोहल्ला,ज्योति चौक, नकोदर चौक, स्काईलार्क चौक, फ्रैंड्स सिनेमा, श्री राम चौक, जी.पी.ओ. चौक, नामदेव चौक, शास्त्री मार्कीट चौक, मोड़ प्रताप बाग, भगत सिंह चौक, अड्डा होशियारपुर चौक, इकहरी पुली के सामने, होशियारपुर रेलवे फाटक, टांडा चौक, टांडा रेलवे फाटक, पटेल चौक, टी-प्वाइंट गोपाल नगर, वर्कशाप चौक, कपूरथला चौक, पुरानी सब्जी मंडी चौक, पुरानी जेल, टी-प्वाइंट शक्ति नगर व फुटबाल चौक प्वाइंट से डायवर्ट किया गया है। डी.सी.पी. नरेश डोगरा ने शहर वासियों से अपील करते कहा कि शनिवार को शोभायात्रा के रूट का इस्तेमाल न करके डायवर्ट किए प्वाइंट्स को इस्तेमाल किया जाए। इसके अलावा किसी भी परेशानी के लिए लोग ट्रैफिक पुलिस की हैल्प लाइन नं.- 0181-2227296, 1073 पर भी संपर्क कर सकते हैं। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस की विशेष टीमें भी तैनात रहेंगी।

दोपहर 12 बजे के बाद छुट्टी की घोषणा
डी.सी. वरिन्द्र कुमार शर्मा ने भगवान वाल्मीकि जन्म उत्सव के उपलक्ष्य में 12 बजे के बाद छुट्टी का ऐलान किया है। डी.सी. शर्मा ने शोभायात्रा दौरान ट्रैफिक और बच्चों व विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए 12 अक्तूबर को दोपहर 12 बजे के बाद जालंधर नगर निगम के अधीन आने वाले सभी स्कूल-कालेज व आई.टी.आईज (सरकारी व प्राइवेट) में 12 बजे के बाद छुट्टी करने का आदेश दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News