Traffic Police की सख्त कार्रवाई ने कर दिया कमाल, शहर हो गया मालामाल!
punjabkesari.in Wednesday, Jan 01, 2025 - 04:22 PM (IST)
पंजाब डेस्क: शहर में ट्रैफिक नियमों को लेकर पुलिस अलर्ट पर है। ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है। ऐसे में चंडीगढ़ की बात करें तो बीते यानी 2024 में चंडीगढ़ को मोटी कमाई हुई है। इस दौरान चंडीगढ़ मालामाल हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष चंडीगढ़ पुलिस ने हुडदंगबाजों, शरारती तत्वों या ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों के पौने पांच लाख चालान काटे हैं जिसके चलते जुर्माने के रूप में 22.69 करोड़ रुपए वसूले गए हैं। इनमें से ज्यादातर चालान रेड लाइट जंप करने वालों के हैं। वहीं डिप्टी सुपरिटेंडेंट पुलिस राम गोपाल ने कहा कि लोग तकरीबन ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूक हैं लेकिन फिर भी पुलिस की ओर उन्हें जागरूक किया जाता है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो जाए।
वहीं बता दें कि वर्ष 2024 में कुल 9,68,958 चालान काटे गए हैं जिनमें रेड लाइट जंप 4,89,382, ओवर स्पीड 1,45,307, जैबरा क्रॉसिंग 1,08,177, बिना हेलमेट 84616, मोबाइल फोन इस्तेमाल 1,525 व शराब पीकर ड्राइविंग करने वालों के 3,406 चालान काटे गए हैं। बता दें कि 2023 में 10 करोड़ का जुर्माना वसूला गया था।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि अलग-अलग लोकेशनों पर अलग-अलग कैमरे लगाए गए हैं ताकि क्राइम कर भाग रहे लोगों पर नजर रखी जा सके। लोगों की सुरक्षा को यकीनी बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि लोगों को वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष 2024 में मौतों का आंकड़ा कम हुआ है। कैमरे लगाने से लोगों के मन में एक डर-सा भी बना रहता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here