लुधियाना वासियों के लिए जरुरी सूचना, कल घर से निकलने से पहले जरुर पढ़ें ये खबर

punjabkesari.in Monday, Jun 19, 2023 - 12:21 PM (IST)

लुधियाना (सुरिन्द्र): भगवान श्री जगन्नाथ रथयात्रा 20 जून को शाम 4 बजे जगराओं पुल स्थित दुर्गा माता मंदिर से आरंभ होगी जो फाऊंटेन चौक, घुमार मंडी, आरती चौक से होकर होते हुए फिरोजपुर रोड पर शहंशाह पैलेस पर सम्पन्न होगी। यात्रा मार्ग में किसी भी ट्रैफिक जाम से बचने व ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू चलाने के मकसद से पुलिस द्वारा डायवर्शन प्वाइंट जारी किए गए हैं। दुर्गा माता मंदिर से फाउंटेन चौक जाने वाले ट्रैफिक को भारत नगर चौक वाया माल रोड भेजा जाएगा। फाऊंटेन चौक से जगराओं पुल की तरफ जाने वाला ट्रैफिक ओल्ड सैशन चौक से लक्कड़ पुल द्वारा आगे जाएगा या माल रोड से भारत नगर चौक होते हुए आगे भेजा जाएगा।

इसी प्रकार सिमिट्री रोड व कॉलेज रोड से फाऊंटेन चौक की तरफ जाने वाले वाहन चालक ओल्ड सैशन चौक से आगे जाएंगे व घुमार मंडी से फाऊंटेन चौक की तरफ जाने वाला ट्रैफिक ढोडा स्वीट वाली रोड से आगे जाएगा। ऐसे ही कॉलेज रोड, कालिया स्वीट से घुमार मंडी की तरफ जाने वाला ट्रैफिक डिज्नीलैंड स्कूल, नजदीक शिव मंदिर रोड से होते हुए रोज गार्डन रोड की तरफ से आगे जा सकेगा। सग्गू चौक से आरती चौक की तरफ वाला ट्रैफिक माया नगर रोड से होते हुए कॉलेज रोड के माध्यम से आगे जाएगा। इसी प्रकार भारत नगर चौक से फाऊंटेन चौक की तरफ आने वाले ट्रैफिक को छतरी चौक से बाएं रानी झांसी रोड से आगे भेजा जाएगा।

ऐसे ही ओल्ड सैशन चौक से फाऊंटेन चौक व भारत नगर चौक की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को लक्कड़ पुल से आगे भेजा जाएगा। भाई वाला चौक से घुमार मंडी की तरफ आने वाला ट्रैफिक भाई वाला चौक से माल रोड के माध्यम से आगे जाएगा। मल्हार लाइटों से आरती चौक की तरफ जाने वाला ट्रैफिक मल्हार रोड से होते हुए हीरो बेकरी चौक से पक्खोवाल रोड वाया भाई वाला चौक आगे जा सकेगा। मल्हार लाइटों से आरती चौक की तरफ जाने वाला ट्रैफिक सर्किट हाऊस रोड से आगे होते हुए सग्गू चौक के माध्यम से आगे जाएगा। रथयात्रा के पीछे कोई भी वाहन दाखिल होने पर रोक लगाई गई है। जिस प्वाइंट से रथयात्रा क्रॉस कर जाएगी ट्रैफिक को उस प्वाइंट पर खोल दिया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News