जालंधर में 1 जनवरी को ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट, जानें क्या है रूट प्लान

punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2019 - 05:58 PM (IST)

जालंधर (वरुण): 2 जनवरी को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्म दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इस सम्बन्ध में एक जनवरी को प्रबंधक समिति गुरुद्वारा दीवान अस्थान सैंट्रल टाऊन की ओर से जालंधर शहर में विशाल नगर कीर्तन निकाला जा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक को डायवर्ट किया है। यह ट्रैफिक डायवर्ट का समय सुबह नौ बजे से लेकर रात दस बजे तक जारी रहेगा। बताने योग्य है कि जालंधर में निकाला जाने वाला नगर कीर्तन श्री गुरु सिंह सभा मोहल्ला गोबिन्दगढ़ से शुरू होकर एस.डी. कालेज, मंडी फैटनगंज गुरुद्वारा सैंट्रल टाऊन, मिलाप चौंक, भगत सिंह चौंक समेत अलग-अलग स्थानों से होते हुए गुरुद्वारा दीवान स्थान सैंट्रल टाऊन में समाप्त होगा। 

यह चौंक हुए डायवर्ट 
अलास्का चौंक, शास्त्रीय मार्केट चौंक, इकहरी पुली-टी प्वाइंट रेलवे स्टेशन, किशनपुरा चौंक, दोआबा चौंक, टांडा रेलवे फाटक, पटेल चौंक, गोपाल नगर मोड़, लक्ष्मी नारायण मंदिर मोड़, शक्ति नगर, प्रीत होटल मोड़, मखदूमपुरा गली, प्लाजा चौंक, पी.एन.बी. चौंक। 

मनाही वाले रूट 
नगर कीर्तन की समाप्ति तक मदन फिल्लौर मिल चौंक, मंडी फैटनगंज सेंट्रल टाउन रोड, मिलाप चौंक, फगवाड़ा गेट, भगत सिंह चौंक, पंजपीर चौंक, खिंगरा गेट-अड्डा होशियारपुर, माईं हीरा गेट, वाल्मीकि गेट, पटेल चौंक, जेल चौंक, बस्ती अड्डा, ज्योति चौंक, रैंनक बाजार, नया बाजार, मिलाप चौंक, सैंट्रल टाऊन रोड पर मुकम्मल तौर पर ट्रैफिक की पाबंदी रहेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News