दर्दनाक हादसा: कार व मोटरसाइकिल में जबरदस्त टक्कर. एक की मौत
punjabkesari.in Saturday, Jan 07, 2023 - 09:45 PM (IST)

बठिंडा (सुखविंदर) : कार और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक बुलेट मोटरसाइकिल सवार की मौत हो होने का समाचार प्राप्त हुआ है। इस दौरान एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को सहारा लाइफ सेविंग ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार बीती रात परसराम नगर ओवरब्रिज पर एक कार और बुलेट मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। हादसे के दौरान दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि मोटरसाइकिल पर सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलने पर संदीप गिल व हर्षित चावला मौके पर पहुंचे और घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने बलविंदर सिंह (33) पुत्र करनैल सिंह को मृत घोषित कर दिया। घायल की पहचान रिंकू कुमार पुत्र बुद्धराम निवासी बलराज नगर के रूप में हुई। सूत्रों के मुताबिक उक्त व्यक्ति एक कपड़े की दुकान पर काम करता था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here