जालंधर में दर्दनाक हादसा: बस की टक्कर से बेटे की मौत, पिता घायल
punjabkesari.in Thursday, Dec 04, 2025 - 08:09 PM (IST)
जालंधर (कशिश) : बी.एस.एफ. चौक के पास हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक्टिवा सवार बाप-बेटे को पंजाब रोडवेज की बस ने टक्कर मार दी। हादसे में बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायल पिता को तुरंत पास ही स्थित सर्वोदय अस्पताल पहुँचाया, जहां उनका उपचार जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिता-पुत्र किसी शादी से वापस घर लौट रहे थे कि अचानक तेज रफ़्तार बस ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद बस ड्राइवर और कंडक्टर बस को वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही थाना नई बारादरी की पुलिस मौके पर पहुँच गई और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। परिजनों द्वारा बताया गया है कि अभी उसके पिता अश्वनी कुमार को बताया ही नहीं गया है कि उनका लड़का सड़क हादसे मे मारा गया है। पुलिस द्वारा मिली जानकारी से पता चला है कि अश्वनी कुमार सीरियस है औऱ ड्राइवर का नाम जसवीर सिंह है। और बस थाना नई बारादरी के कब्जे में है। लक्की नाम के युवक की मौके पर मौत हुई है, जबकि अश्वनी कुमार सीरियस है।
वहीं दूसरे पक्ष से आए लोगों ने बताया कि उनके पास एक वीडियों है, जिसमें हमारे ड्राइवर ने खुद अश्वनी कुमार को नजदीक दाखिल करवाया और अश्वनी कुमार ने खुद कहा है कि उसने शराब पी रखी थी। जिस वजह से एक्सीडैंट हुआ है। एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं, लेकिन पंजाब केसरी किसी भी वीडियो होने की पुष्टि नहीं करती।

