पंजाब के नैशनल हाईवे पर बड़ा हादसा: तेज रफ्तार कार की टक्कर से 3 की मौत, कई घायल

punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 07:15 PM (IST)

मुकेरियां (बलबीर): राष्ट्रीय राजमार्ग जालंधर-पठानकोट पर स्थित कस्बा मानसर के पंजाब-हिमाचल बैरियर के नजदीक एक तेज रफ्तार कार द्वारा बैरियर में बनी पोस्ट के बीच टक्कर मार देने से कार में सवार मनदीप कुमार पुत्र चरणजीत निवासी जालंधर सहित 2 लोगों की मौत हो गई व बैरियर में ड्यूटी दे रहे ड्यूटी पर तैनात ए.एस.आई. रविंद्र सिंह सहित 3 लोग गंभीर घायल हो गए। वहीं घायल तरुण शर्मा की भी जालंधर के प्राइवेट अस्पताल में मौत हो गई है।

इस संबंध में एस.एच.ओ.जोगिंदर सिंह ने बताया कि बीती रात 1:30 के करीब एक कार जिसमें ड्राइवर समेत 5 व्यक्ति सवार होकर पठानकोट से जालंधर की तरफ जा रहे थे। जैसे ही वह मानसर पंजाब-हिमाचल बैरियर पर पहुंचे तो कार इतनी तेज थी कि ड्राइवर से बेकाबू होकर रोड किनारे बने बैरियर से बुरी तरह टकरा गई। सूचना मिलने पर एस.एच.ओ.जोगिंदर सिंह अपनी पुलिस पार्टी समेत घटनास्थल पर पहुंचे एम्बुलैंस का प्रबंध कर घायलों हरिओम उम्र 25 साल, दीपक उम्र 40 साल, तरुण शर्मा उम्र 27 साल सभी निवासी जालंधर को सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया। उनकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें आगे रैफर कर दिया। इस संबंध में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor