Punjab : खेत में स्प्रे करते समय दर्दनाक हादसा, 2 मजदूरों को यूं खींच ले गई मौ''त
punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 05:18 PM (IST)

हरचोवाल/गुरदासपुर (विनोद): किसान के खेत में स्प्रे करते समय बिजली की तार छू जाने से 2 मजदूरों की मौत होने का समाचार मिला है। धान के खेतों में बिजली की 1100 वोल्टेज की तारें टूटकर खेतों में गिर पड़ी होने के कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ।
जानकारी के अनुसार राजा पुत्र कश्मीर तथा लाली पुत्र अमरीक निवासी गिल मंझ थाना काहनूवान खेतों में मजदूरी का काम करते थे। उसके साथी चाचा के लड़के रिन्कू तथा काला ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें नंगल झोर निवासी किसान इन्द्रजीत सिंह का फोन आया कि धान के खेतों में स्प्रे करना है। जब वे चारों सुबह गांव नंगल झोर पहुंचे तो उन्होंने स्प्रे का काम शुरू कर दिया लेकिन एक खेत में स्प्रे करने से पहले ही बिजली की तार टूट कर गिरी पड़ी थी और उसमें करंट आ रहा था। जब उन्होंने स्प्रे करते समय किसान को बताया कि खेत में बिजली की टूटी तार पड़ी है जिसमें करंट आ रहा है। तब किसान ने कहा कि बिजली की सप्लाई नहीं आ रही है। जब उसके साथी राजन को करंट लगा तो दूसरे साथी लाली ने उसे बिजली की तार से छुड़ाने की कोशिश की और दोनों को करंट लग गया और उनकी मौत हो गई। वहीं उन्हें हरचोवाल के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
गिल मंझ निवासी मृत्क की मां कांता और दूसरे की पत्नी ममता ने हरचोवाल के अस्पताल में रोते हुए बताया कि उसके पति दिहाड़ी मजदूरी करके अपने बच्चों का पालन-पोषण करते थे। मृतक के पीछे दो बेटे हैं, जिनका पालन-पोषण करना मुश्किल हो गया है। इस मामले की पुलिस जांच हो रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here