काम से लौट रहे मामा-भांजा के साथ दर्दनाक हादसा, गाड़ी के उड़े परखच्चे
punjabkesari.in Monday, Feb 19, 2024 - 02:12 PM (IST)

तपा मंडी : बरनाला-बठिंडा हाईवे पर शाम करीब 6 बजे यहां से पांच किलोमीटर दूर जेठूके के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में मामा भांजे की मौत की दुखद सूचना मिली है। जानकारी के अनुसार सतनाम सिंह पुत्र जंटा सिंह निवासी नंदी बस्ती ढिलवां और मामा सुखदेव सिंह निवासी उभ्भा हाल निवासी ढिलवां भूसा खरीदने का काम करते हैं।
शनिवार शाम को उक्त मामा भांजा रामपुरा से भूसा खरीदकर मोटरसाइकिल पर गांव ढिलवां लौट रहे थे। जब वे हाईवे पर गांव जेठूके के पास पहुंचे तो पीछे से तेज गति से आ रही स्कार्पियो गाड़ी ने मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया और आगे खींच लिया। मामा भांजे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
चालक व अन्य सवारियां भाग निकलीं। हादसा इतना जबरदस्त था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। वाहनों के आने-जाने के कारण यातायात प्रभावित हुआ और जैसे ही घटना की जानकारी गिलकल पुलिस को मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर प्रभावित यातायात को बहाल किया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रामपुरा के शवगृह में भेज दिया। जैसे ही इस घटना की जानकारी गांव को मिली तो गांव में शोक की लहर दौड़ गई और वे घटना स्थल पर पहुंच गए। मृतक सतनाम सिंह अपने पीछे 2 लड़कियां और एक लड़का छोड़ गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस हादसे में दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here