दुखदायी घटना : बाढ़ प्रभावित इलाके में 9 साल के बच्चे की मौत, छाया मातम

punjabkesari.in Sunday, Jul 16, 2023 - 11:42 PM (IST)

पटियाला : राज्य में बाढ़ के पानी के सूखने के बाद कई सारे प्रभाव देखने को मिल रहे हैं। फिलहाल एक खबर पटियाला से आ रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि वहां 9 साल के बच्चे की टैंकर का पानी पीने से मौत हो गई है तथा उसकी बहन भी अस्पताल में उपचाराधीन है। हालांकि यह टैंकर प्रशासन की तरफ से भेजा गया था लेकिन इलाका निवासियों का कहना है कि इस टैंकर के पानी पीने से कई लोगों का स्वास्थ्य खराब हुआ है। वहीं 9 साल के बच्चे की मौत के बाद परिवार में मातम छाया हुआ तथा मां का रो-रो कर बुरा हाल है।
 
जिक्रयोग्य है कि बाढ़ के पानी के सूखने के बाद राज्य में फिर से लोगों का जीवन कैसे पटरी पर आएगा। इलाके में पीने वाले पानी को लेकर कई दिक्कतें आ रही हैं तथा लोगों में स्वास्थ्य संबंधी भी कई तरह परेशानियां देखने को मिल रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News