Train Cancelled: आज से 6 सितंबर तक रद्द रहेंगी ये Trains, कईयों के Route Divert

punjabkesari.in Thursday, Aug 31, 2023 - 08:05 AM (IST)

पंजाब डेस्कः रेल विभाग द्वारा गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर किए जा रहे नॉन-इंटरलॉकिंग काम के कारण 31 अगस्त से 6 सितम्बर तक दर्जनों रेलगाडिय़ां प्रभावित रहेंगी। 

रेल विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार इस ब्लॉक के कारण देश की विभिन्न रेल डिवीजनों से चलने वालीं 42 रेलगाडिय़ों को रद्द किया जा रहा है और 9 रेलगाडिय़ों को रूट बदल कर चलाया जा रहा है जबकि 10 गाडिय़ों को शार्ट टर्मीनेट कर चलाया जा रहा है। इनमें फिरोजपुर रेल मंडल से संबंधित 16 गाडिय़ों को रद्द किया जाएगा जबकि 3 के रूट बदले जाएंगे।

मध्य प्रदेश के बामनियां स्टेशन पर होगा 8 रेलगाडिय़ों का ठहराव

रेल विभाग ने लंबी दूरी की 8 रेलगाडिय़ों को मध्य प्रदेश के बामनियां रेलवे स्टेशन पर ठहराव देने का निर्णय लिया है। विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार माता श्री वैष्णो देवी कटड़ा स्टेशन से मुंबई बांद्रा टर्मीनल्ज, गांधीधाम जंक्शन, हापा और जामनगर को जाने वाली 6 अप-डाऊन गाडिय़ों को ट्रायल के आधार पर बामनियां रेलवे स्टेशन पर 2-2 मिनट का ठहराव दिया जाएगा। यह प्रक्रिया 30 अगस्त से लागू कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News