ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अहम खबर, ये ट्रेनें 15 जून से रहेंगी रद्द

punjabkesari.in Thursday, Jun 10, 2021 - 06:12 PM (IST)

जालंधर: रेलवे विभाग ने यात्रियों की संख्या कम होने के कारण 15 जून से 10 डी.एम.यू. ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है। जानकारी के अनुसार लोकल सवारियां कम मिल रही हैं, जिसके चलते यह फैसला लिया गया है। वहीं 14 जून से 12 स्पैशल ट्रेनों का संचालन भी किया जा रहा है।

इन डी.एम.यू. को किया गया रद्द
फाजिल्का से फिरोजपुर (04644), फिरोजपुर-फाजिल्का (04643), जालंधर-फिरोजपुर (04637) 15 जून से और फिरोजपुर-जालंधर (04638) 16 जून से रहेगी रद्द, फिरोजपुर से लुधियाना (04626), लुधियाना-फिरोजपुर (04625), लुधियाना-लोहियां खास (04630), लोहियां खास-लुधियाना (04629), फिरोजपुर-फाजिल्का (04627) फाजिल्का-फिरोजपुर (04628) 15 जून से अगले आदेशों तक रद्द रहेंगी।

अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी सहित कई ट्रेनों को चलाने की मिली मंजूरी
उत्तर रेलवे द्वारा कोरोना के बढ़ते मामलों और यात्रियों की संख्या में कमी होने के कारण अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी सहित कई ट्रेनों को रद्द किया गया था। अब कोरोना केस काफी कम होने लगे हैं, जिसके कारण रेल मंत्रालय ने कुछ प्रमुख ट्रेनों को दोबारा चलाने की मंज़ूरी दे दी है, जिसकी सूची इस प्रकार है:

ऋषिकेश-श्री माता वैष्णो देवी कटरा (04610) 14 जून से, श्री माता वैष्णो देवी कटरा-ऋषिकेश (04609) 15 जून से, अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी स्पैशल (04054), नई दिल्ली शताब्दी स्पैशल-अमृतसर (04053) 17 जून से चलेगी (सिर्फ वीरवार), नई दिल्ली स्पैशल-नंगल डैम (02057) 14 जून से, नंगल डैम-नई दिल्ली स्पैशल (02058) 15 जून से, श्री माता वैष्णो देवी कटरा-दिल्ली (02445) 14 जून से, दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा (02446) 15 जून से, हिमाचल एक्सप्रैस (04554 और 04553) 15 जून से चलेगी।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News