कोरोना वायरस: शताब्दी, सरायरोहिल्ला सहित लंबी दूरी की ट्रेनें रद्द

punjabkesari.in Thursday, Mar 19, 2020 - 08:16 AM (IST)

फगवाड़ा/फिरोजपुर/जैतो(अशोक कौड़ा, आनंद, पराशर): कोरोना वायरस का भय अब देश में साफ तौर पर दिखाई देने लगा है। अगर वर्तमान दौर की बात की जाए तो कोरोना के कारण हालात काफी दयनीय हैं जिस कारण रेलवे जरूरी कदम उठा रहा है और एहतियात बरतते हुए जहां साऊथ रेलवे की ओर से कई ट्रेनों को रद्द किया गया, वहीं अब उत्तर रेलवे ने भी टे्रनों को रद्द किया है।

जानकारी मुताबिक कोरोना को लेकर केन्द्र सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के चलते उत्तर रेलवे ने शताब्दी सहित कई मेल एक्सप्रैस टे्रनों को रद्द करने का फैसला किया है। रेलवे की ओर जिन टे्रनों को रद्द किया गया है उसमें टे्रन संख्या (14035) दिल्ली-सरायरोहिल्ला-पठानकोट 18 से 30 मार्च, नई दिल्ली-फिरोजपुर शताब्दी (12047/12048) 20 से 29 मार्च, जबलपुर-अटारी (01709) 21 से 28 मार्च, (01710) अटारी-जबलपुर 22 से 29 मार्च, (01708) अटारी-जबलपुर 25 मार्च से 1 अप्रैल तक रद्द की गई हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News