यात्रीगण ध्यान दें: 3 दिसंबर को फिरोजपुर से चलेगी ट्रेन, तीसरे दिन पहुंचेगी मुंबई

punjabkesari.in Wednesday, Dec 02, 2020 - 11:28 AM (IST)

फिरोजपुर(कुमार): रेल मंत्रालय ने पंजाब मेल एक्सप्रेस (02137/02138) का संचालन कोविड-19 के संक्रमण के कारण बंद कर दिया था। अब दोबारा इस ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया गया है। पंजाब मेल एक्सप्रेस (02137) मंगलवार रात्रि 9.40 बजे मुंबई से रवाना हो चुकी है और वीरवार यानि 3 दिसंबर को सुबह 5.50 बजे फिरोजपुर पहुंचेगी। इसके बाद पंजाब मेल एक्सप्रेस (02138) उसी दिन यानि वीरवार को फिरोजपुर कैंट से रात्रि 9.45 बजे चलकर तीसरे दिन सुबह 7.35 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) पहुंचेगी। रास्ते में इसका ठहराव फरीदकोट, कोटकपूरा, बठिंडा, मानसा, जाखल, जींद, रोहतक, नई दिल्ली, मथुरा, आगरा, ग्वालियर, झांसी, बीना, भोपाल, इटारसी, खंडवा, भुसावल, नासिक, कल्याण, दादर इत्यादि स्टेशनों पर होगा।

मंडल रेल प्रबंधक फिरोजपुर श्री राजेश अग्रवाल ने बताया कि यह ट्रेन पूरी तरह आरक्षित है। स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार थर्मल स्क्रीनिंग के पश्चात केवल बिना लक्षण वाले आरक्षित यात्रियों जिनके टिकट कंफर्म तथा आर.ए.सी. होंगे, उनको ही ट्रेन से यात्रा की अनुमति दी जाएगी। स्क्रीनिंग की सुविधा के लिए यात्रियों को कम से कम 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचना होगा। ट्रेन में बोर्डिंग से पहले स्टेशन पर तथा यात्रा के दौरान ट्रेन में मास्क पहनना अनिवार्य होगा तथा सामाजिक दूरी का पालन भी करना होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sunita sarangal

Recommended News

Related News