आदमपुर एयरपोर्ट से Indigo Flight को लेकर Latest Update, यात्री दें ध्यान!
punjabkesari.in Wednesday, Dec 10, 2025 - 12:08 PM (IST)
जालंधर (अनिल सलवान) : आदमपुर एयरपोर्ट से यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण और राहत देने वाली जानकारी सामने आई है। एयरपोर्ट डायरेक्टर पुष्पिंद्र कुमार निराला ने बताया कि इंडिगो की सभी फ्लाइटें सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं और किसी भी उड़ान को रद्द नहीं किया गया है।
डायरेक्टर ने कहा कि फ्लाइट संचालन पूरी तरह समयबद्ध है और यात्रियों को किसी भी प्रकार की देरी या असुविधा का सामना नहीं करना पड़ रहा। उन्होंने यह भी बताया कि आदमपुर एयरपोर्ट से वर्तमान में लगभग 90 प्रतिशत यात्रियों की आवाजाही दर्ज की जा रही है, जो एयरपोर्ट सेवाओं में यात्रियों के बढ़ते भरोसे को दर्शाता है।

यात्रियों के लिए यह अपडेट खास तौर पर जरूरी है, क्योंकि पिछले कुछ समय में इंडिगो उड़ान संचालन को लेकर चर्चाएं सामने आ रही थीं। आदमपुर एयरपोर्ट प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल सभी उड़ानें तय समयानुसार जारी रहेंगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

