भीषण गर्मी में यात्री परेशान, ट्रेनों के लेट होने का सिलसिला लगातार जारी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 18, 2024 - 11:15 AM (IST)

जालंधर : ट्रेनों के लेट होने का सिलसिला लगातार जारी है। दोपहर में पहुंचने वाली कई ट्रेनें शाम व रात को पहुंची जिससे यात्रियों की दिक्कतों में इजाफा हुआ, क्योंकि धूप में स्टेशन पहुंचने यात्रियों को भीषण गर्मी के बीच लंबा इंतजार करना पड़ा। अमृतसर जाने वाली 14617 जनसेवा एक्सप्रैस (पूर्णियां कोर्ट) जालंधर के अपने निधार्रित समय दोपहर 3 बजे से साढ़े 7 घंटे की देरी के साथ 10.30 के करीब स्टेशन आई। इसके चलते दोपहर से आए हुए यात्रियों को खासी दिक्कतें उठाने को मजबूर होना पड़ा।

14649 सरयू-यमुना दोपहर 3.23 से करीब 2 घंटे की देरी के साथ 5.23 पर स्टेशन पहुंची। दोपहर के समय देरी से आने वाली ट्रेनों में मुंबई से अमृतसर जाने वाली 11057 दोपहर 2.15 के अपने समय से 2.40 घंटे की देरी के साथ 4.55 पर स्टेशन आई। इसी तरह दोपहर 3.25 पर आने वाली 11078 जम्मूतवी-पूणे शाम 6.50 पर पहुंची और सवा 3 घंटा का इंतजार करवाया। दोपहर 2.20 पर आने वाली हिमगिरी एक्सप्रैस अढ़ाई घंटे की देरी के साथ शाम 5 बजे पहुंची। 

पश्चिम एक्सप्रैस 12925 लगभग 1 घंटे की देरी से पहुंची। वहीं, 18310 संबलपुर एक्सप्रैस 1.18 घंटे की देरी से आई।  ट्रेन संख्या 15531 सहरसा-अमृतसर अपने निर्धारित समय सुबह 11.10 से 1.14 घंटे की देरी के साथ 12.24 पर स्टेशन पहुंची। लुधियाना से अमृतसर जाने वाली 04591 सुबह 9.45 से 1.25 घंटे की देरी के साथ 11.10 पर पहुंची। बाड़मेर से जम्मू-तवी जाने वाली 14661 करीब 1 घंटा लेट रही। इस सबके कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

अमृतसर से विशाखापट्टनम व दुर्ग जाने वाली ट्रेनें रहेंगी रद्द

रेलवे द्वारा जारी की गई सूचना के मुताबिक कई ट्रेनें आने वाले दिनों में रद्द रहेंगी, जिसके चलते इन ट्रेनों की पहले से बुकिंग करवाने वाले यात्रियों को पूरा रिफंड दिया जाएगा। इसी क्रम में विशाखापट्टनम से अमृतसर जाने वाली ट्रेन संख्या 20807 को जुलाई माह की 5, 6 व 9 तारीख को रद्द रखा जाएगा। वापसी में ट्रेन संख्या 20808 का 6, 7 व 10 जुलाई को परिचलान नहीं होगा। विभाग द्वारा समय रहते यह जानकारी शेयर कर दी गई है ताकि उख्त ट्रेन संबंधी यात्री दूसरी ट्रेनों में अपनी टिकटों की बुकिंग इत्यादि करवा लें। इसी तरह से उधमपुर से दुर्ग जाने वाली 12550 का 11 जुलाई को 20847 का 3 जुलाई को जबकि 20848 का 5 जुलाई को परिचालन नहीं होगा, उक्त ट्रेनें रद्द रहेंगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News