छठ पूजा को लेकर ट्रेनों में नो रूम, सीटों को लेकर हो रही मारामारी

punjabkesari.in Saturday, Oct 29, 2022 - 12:53 PM (IST)

लुधियाना: छठ पूजा को लेकर यू.पी. व बिहार की तरफ जाने वाले यात्रियों का भारी रश है। ट्रेनों में जहां नो रूम की स्थिति बनी हुई है, वहीं प्लेटफार्म पर ट्रेनों का इंतजार कर रहे लोगों को बैठने के लिए भी जगह नहीं मिल रही है। हालांकि रश को देखते हुए रेलवे विभाग द्वारा कई स्पेशल ट्रेनें चलाने के साथ साथ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच उपलब्ध करवाए गए हैं ताकि यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी न झेलनी पड़े। इसके अलावा दिल्ली से कई स्पैशल ट्रेनें चलाई गई है लेकिन फिर भी ट्रेनों में रश कम नहीं हो रहा है। ट्रेन रूकते ही लोग सीट तक पहुंचने के लिए धक्का-मुक्की करना शुरू कर देते हैं। कुछ लोग ट्रैक के बीच उतर कर सीट तक पहुंचने की कोशिश करते हैं, जबकि कई लोग एमरजैंसी खिड़की से भी घुसकर कोच में जा रहे हैं। यू.पी. की तरफ जाने वाली हर ट्रेन में रश के कारण कई रिजर्व टिकट वाले लोग परिवार के साथ ट्रेन में सवार ही नहीं हो पा रहे, जबकि जनरल टिकट व वेटिंग टिकट वाले धक्का-मुक्की कर सीट तक पहुंच रहे हैं। सभी वेटिंग हाल, प्लेटफार्म व परिसर में लोग ट्रेनों का इंतजार करते हुए नजर आ रहे हैं।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

रश को देखते हुए आर.पी.एफ. की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इंस्पेक्टर शैलेश कुमार ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर उच्चाधिकारियों की तरफ से 30 से अधिक जवान उन्हें भेजे गए हैं। बिहार व यूपी की तरफ जाने वाली ट्रेन के पहुंचते ही हरेक डिब्बे के आगे सुरक्षाकर्मी तैनात रहता है ताकि धक्का-मुक्की करते हुए कोई हादसा न हो सके।

स्टेशन पर भी पुख्ता इंतजाम

कर्मिशयल विभाग की तरफ से भी रश को देखते हुए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। विभाग का मानना है कि इस समय 50 हजार से अधिक यात्री स्टेशन पर अप-डाऊन कर रहे हैं। रश को देखते हुए करंट बुकिंग सैंटर पर भी खिड़कियां अधिक खोली जा रही हैं। इसी तरह सिविल लाइन की तरफ भी एक विंडो बढ़ाई गई है और रिजर्वेशन सैंटर पर भी एक्स्ट्रा स्टाफ लगाया गया है। तत्काल बुकिंग को देखते हुए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। टिकट चैकर स्टाफ भी अधिक लगाया जा रहा है।

प्रबंधों को लेकर जताया रोष

रश के चलते स्टेशन पर ट्रेनों का इंतजार कर रहे यात्री सुकेश कुमार, हरीश कुमार, उमेश ठाकुर ने रोष जताते हुए कहा कि पूछताछ के लिए बार-बार काउंटर पर जाना पड़ता है। विभाग द्वारा उचित ढंग से अनाउंसमेंट नहीं की जा रही है। टिकट होने पर भी कई बार टिकट चैकर बिना वजह परेशान कर रहे हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News