ट्रांसपोर्ट मंत्री भुल्लर ने ''एक बस-एक परमिट'' नीति  की लागू, जनरल मैनेजरों को दिए  यह सख्त निर्देश

punjabkesari.in Wednesday, Mar 30, 2022 - 07:06 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब के ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने 'एक बस-एक परमिट' नीति को सख्ती से लागू करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि बस माफिया पर शिकंजा कसने के लिए जल्द ही सभी बस परमिटों को ऑनलाइन कर दिया जाएगा। ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत भुल्लर ने पंजाब भवन में राज्य के सभी बस डिपो के जनरल मैनेजरों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट विभाग के कामकाज में और अधिक पारदर्शिता लाने की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया जा रहा है। मंत्री ने प्रमुख सचिव ट्रांसपोर्ट के. शिव प्रसाद जल्द से जल्द ऑनलाइन परमिट करने की प्रक्रिया को पूरा करें।

ट्रांसपोर्ट मंत्री ने बस स्टैंड के बाहर चल रही अवैध निजी बसों पर नकेल कसने के निर्देश देते हुए सभी डिपो जनरल मैनेजरों को बताया कि विभाग ने उन्हें बस स्टैंड के 500 मीटर के दायरे में अवैध बसों को रोकने का अधिकार पहले ही दे दिया है। इसलिए जनरल मैनेजर अपने अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए  बस स्टैंड के बाहर से सवारियों लाने वाली प्राइवेट व ट्रैवल बसों के खिलाफ कार्रवाई करें  इस कार्य को करने के लिए जनरल मैनेजर को सचिव आर.टी.ए. द्वारा  का सहयोग लेने का भी निर्देश दिया है।  भुल्लर ने कहा कि उन्हें बसों से तेल चोरी की खबरें मिल रही हैं। इसलिए जनरल मैनेजर को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि प्रत्येक बस 4.8 किमी / लीटर का न्यूनतम माइलेज प्राप्त करे। उन्होंने लक्ष्य से कम माइलेज देने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

मंत्री ने निर्देश दिए कि छात्रों को बिना किसी परेशानी के समय पर बस पास उपलब्ध कराया जाए। बस पास के संबंध में छात्रों के लंबित मामलों का तत्काल निस्तारण किया जाए ताकि छात्रों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।  भुल्लर ने जनरल मैनेजर को बस स्टैंडों पर शौचालयों की साफ-सफाई, चालकों और परिचालकों के उपचार और बसों में सुरक्षित पेयजल की व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा वह अगले कुछ दिनों से बस स्टैंड की जांच के लिए अभियान शुरू कर रहे है। इस दौरान अगर कोई लापरवाही पाई जाती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News