दर्दनाक : ट्रेन की चपेट में आने से युवती की मौत, खुदकुशी या हादसा, जानें
punjabkesari.in Tuesday, Aug 09, 2022 - 11:29 PM (IST)

जालंधर (गुलशन): सूचीपिंड-अलावलपुर के बीच ट्रेन की चपेट में आने से एक युवती की मौत हो गई। सूचना मिलने पर थाना जीआरपी के सब- इंस्पैक्टर सुखविंदर सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जांच के बाद शव को अपने कब्जे में लिया। घटना आज सुबह की बताई जा रही है, जब उक्त युवती ट्रेन की चपेट में आ गई।
पुलिस ने बताया कि मृतका की उम्र 25-30 वर्ष के आसपास लगती है। जांच में लग रहा है कि युवती ने खुदकुशी की है। देखने में वह गर्भवती लगती है। उसके पास से कोई भी आईडी प्रूफ नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान हो सके। फिलहाल पुलिस ने पहचान न होने के कारण शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।