दर्दनाक सड़क हादसा : कार पलटने से एक की मौत
punjabkesari.in Sunday, Nov 13, 2022 - 08:22 PM (IST)

मोगा (आजाद): थाना कोटईसे खां के धर्मकोट रोड पर लावारिस पशुओं के सड़क के बीच आने के कारण कार पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 2 जख्मी हो गए, जिनको अस्पताल में से इलाज के बाद घर भेजा गया।
इस संबंधी जानकारी देते सहायक थानेदार जगमोहन सिंह ने बताया कि जीवन पाल सिंह (47) निवासी कोटईसे खां अपने साथियों के साथ कार से धर्मकोट जा रहा था, तो जब वह रास्ते में पहुंचे, तो सड़क के बीच लावारिस पशु आ गए तथा कार का संतुलन खो गया और पलट गई। इस हादसे में जीवन पाल सिंह तथा उसके साथी जख्मी हो गए, जिनको सिविल अस्पताल मोगा लाया गया, जहां जीवनपाल की मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के भाई चरनजीत कुमार के बयानों पर कार्रवाई करने के बाद लाश को आज सिविल अस्पताल मोगा में से पोस्टमार्टम के बाद वारिसों के हवाले किया गया।