जीप व कार के बीच जबरदस्त टक्कर, 2 नौजवानों की हुई मौत
punjabkesari.in Wednesday, Jul 13, 2022 - 01:02 PM (IST)

समाना (दर्द, अशोक): सोमवार देर रात समाना-पटियाला सड़क पर गांव खेड़ी फत्तन के पास कार-जीप में हुए एक भयानक हादसे में 2 नौजवानों की मौत हो गई और 3 नौजवान गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए पटियाला के अस्पताल में दाखिल कवाया गया। सदर पुलिस ने घायल लियाकत राय के बयानों के अनुसार जीप चालक गुरजोत सिंह निवासी वडैचा पत्ती के खिलाफ मामला दर्ज कर मृतक नौजवानों का पोस्टमार्टम करवा कर शवों कों उनके वारिसों के हवाले कर दिया गया है।
ए.एस.आई. जसविंदर सिंह ने बताया कि लियाकत सिंह पुत्र नरिंदर सिंह निवासी वडैचा पत्ती द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के अनुसार वह अपने दोस्त हरजोत सिंह पुत्र बचित्तर सिंह निवासी संगतपुरा, बिक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की पुत्र इंद्रजीत सिंह के साथ चंडीगढ़ से काम कर लौट समाना आ रहे थे। गांव खेड़ी फत्तन के पास समाना से आ रही एक जीप जिसे गुरजोत सिंह पुत्र हीरा सिंह चला रहा था जो कि पटियाला की ओर जा रहा था। वह जीप चला रहे गुरजोत सिंह ने लापरवाही से उनकी कार में टक्कर मार दी, जिस कारण दोनों वाहनों में सवार पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों और उनके दोस्तों सुखराज सिंह, हरविंदर सिंह और जसबीर सिंह ने उन्हें कार से बाहर निकाल कर पटियाला के राजिंद्रा अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने हादसाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here