अब फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी बेअदबी और गोलीकांड मामलों की सुनवाई

punjabkesari.in Wednesday, Feb 03, 2021 - 12:18 PM (IST)

फरीदकोट: फरीदकोट जिले में श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी से संबंधित 3 मामले और कोटकपुरा और बहबल कलां गोलीकांड के केसों को तुरंत निपटाने के लिए राज्य सरकार ने एक फास्ट-ट्रैक अदालत बनाने का सुझाव दिया है। कैप्टन अमरेंद्र सिंह को सत्ता में आए 4 साल से ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन अभी तक इन मामलों में कोई भी निर्णय नहीं लिया गया। 

जानकारी के अनुसार इस मामले में सारी कार्रवाई पूरी हो चुकी है और जज की नियुक्ति के लिए पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट को केस भेज दिया गया है। अप्रैल महीने से बेअदबी कांड और कोटकपूरा-बहबल कलां गोलीकांड के मामलों की सुनवाई फास्ट-ट्रैक कोर्ट फरीदकोट में शुरू हो सकती है। यह फास्ट-ट्रैक कोर्ट फरीदकोट में स्थापित किया जाएगा क्योंकि अधिकतर गवाह इसी जिले से संबंधित हैं। राज्य सरकार ने भरोसा दिलाया है कि इन सभी मामलों में पीड़ितों को बनता इंसाफ दिया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sunita sarangal

Recommended News

Related News