इस मशहूर चित्रकार ने बनाई शहीद गुरतेज सिंह की तस्वीर

punjabkesari.in Saturday, Jun 27, 2020 - 09:51 AM (IST)

बठिंडा: बठिंडा के मशहूर चित्रकार गुरप्रीत सिंह ने शहीद गुरतेज सिंह की तस्वीर बना कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। इस संबंधित बातचीत करते चित्रकार गुरप्रीत ने बताया कि यह चित्र उन्होंने शहीद के घर के लिए बनाई थी, जो उनके परिजनों को भेंट कर की गई है। उनके भोग पर यह चित्र लगाया गया था। 

PunjabKesari

बता दें कि लद्दाख़ की गलवान घाटी में भारत और चीन सेना के बीच हिंसक झड़प में देश के 20 जवान शहीद हो गए थे। इनमें से एक बुढलाडा हलके के गांव बीरेवाल डोगरा के गुरतेज सिंह (22) पुत्र विरसा सिंह है, जिसने हमेशा देश को परिवार से पहले रखा। शहीद गुरतेज सिंह की यूनिट के लड़कों ने बताया कि उसने खाली हाथ कई दुश्मन को पटका-पटका कर मारा लेकिन थोड़ी ऊंचाई से पैर फिसलने के कारण उसके सिर पर चोट लग गई और वह खून से लथपथ हुआ भी लड़ता रहा और शहीद हो गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News