तृप्ता वर्मा के सिर पर सजा लायंस ईस्ट का ताज

punjabkesari.in Sunday, Sep 23, 2018 - 03:44 PM (IST)

जालंधर (चांद, जतिंद्र): वर्ष 2018-19 के लिए लायंस क्लब जालंधर ईस्ट का ताजपोशी समारोह निवर्तमान प्रधान लायन लेडी सुनीता खन्ना की रहनुमाई, क्लब के पूर्व गवर्नर लायन प्रिंस वर्मा के मार्गदर्शन व फंक्शन चेयरमैन रघु, को-चेयरमैन रमन नेगी एवं कन्वीनर एस.एस. रंधावा की देखरेख में स्थानीय होटल में आयोजित हुआ, जिसमें नए प्रधान का ताज लायन लेडी तृप्ता वर्मा के शीश पर सजाया गया। समारोह के मुख्य मेहमान जिला गवर्नर इंजीनियर एस.के. पुंज, इनोग्रेशन आफिसर  विजय चोपड़ा मुख्य संपादक हिन्द समाचार गु्रप व गैस्ट ऑफ ऑनर उप-गवर्नर लायन गुरमीत सिंह मक्कड़ थे।

इस मौके पर इंस्टालिंग आफिसर पूर्व मल्टीपल काऊंसिल चेयरमैन लायन एस.एल. कपूर ने शपथ दिलाकर प्रधान तृप्ता वर्मा, सचिव अमरजीत रंधावा, खजांची सुनीता खन्ना, पी.आर.ओ. जसकीरत सिंह आदि को सेवा का कार्यभार सौंपा। तृप्ता वर्मा क्लब की 14वीं महिला प्रधान बनी हैं। नई टीम को आशीर्वाद देने के पूर्व गवर्नरों में सर्वश्री जसविंद्र पाल सिंह, डा. जे.एस. थिंद, नवनीत सेठ, परमजीत सिंह चावला, डा. डी.एस. 
कालड़ा, कुलदीप सिंह, मनमोहन सिंह कलसी, डा. मोहिंद्रजीत सिंह, स्वर्ण सिंह खालसा, डी.सी. राय, राम भारद्वाज आदि पहुंचे थे।

प्रधान तृप्ता वर्मा व क्लब मैम्बरों ने 51,000 रुपए का ड्राफ्ट प्राइम मिनिस्टर नैशनल रिलीफ फंड (केरल) के लिए विजय चोपड़ा को प्रदान किया। विजय चोपड़ा ने क्लब की सेवाओं को सराहा। इस मौके पर फ्रांस की यूनिवर्सिटी से आई पीएचडी की डिग्री उन्होंने प्रिंस वर्मा को प्रदान की। चोपड़ा व मुख्य मेहमान एसके पुंज ने प्रधान तृप्ता वर्मा व उनकी टीम को बधाई दी।

पूर्व गवर्नर प्रिंस वर्मा ने कहा कि लायंस ईस्ट लायनिज्म के स्लोगन ‘वी सर्व’ को हर स्तर पर सार्थक कर रही है व करती रहेगी। इस दौरान लायन हरदीप सिंह खड़का, आत्म प्रकाश बबलू, शशि खन्ना, बी.के. जैन, कुसुम धीर, किरण लामा, डा. टी.एन. लामा, बलविंद्र सिंह, ओ.पी. सेठ, टी.के. आनंद, मदन वधावन, कपिल जैन, जोगिंद्र अरोड़ा, नरेंद्र शांडिल्य, जजू, दिवाकर, अंजू बाला सैनी, हर्ष मक्कड़, प्रीति, पी.के. तलवाड़ आदि उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Des raj

Recommended News

Related News