एयरपोर्ट पर पहुंचते ही रद्द हुई फ्लाइट, अमेरिका से भारत आने वाले यात्रियों की बढ़ी परेशानी

punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 07:59 PM (IST)

वाशिंगटन (नरेंद्र जोशी): वर्षों बाद भारत में अपने परिजनों एवं रिश्तेदारों को मिलने वाले लोगों की हसरतों को ठेस पहुंचती है जब उन्हें अचानक सूचना मिलती है कि उनकी फ्लाइट अचानक रद्द हो गई है। ऐसा एक दो बार नहीं बल्कि पिछले दिनों कई बार हो चुका है। ऐसे में अमरीका से भारत आने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ी हुई है। 

वाशिंगटन से भारत जाने वाले लोगों मनोज कुमार, नरेश, अनुज व आशा ने बताया कि उन्होंने पिछले कई दिनों से तैयारी कर रखी थी। इन में से किसी ने परिवार के कार्यक्रम में शामिल होना था तथा कुछ ने वर्षों बाद परिवार के लोगों से मिलने जाना था। विकास कुमार ने बताया कि उन लोगों की हालत कैसे होगी जो तैयारी के साथ एयरपोर्ट पहुंचते हैं तो फ्लाइट कैंसिल होने की सूचना मिलती है। सुनीता रानी ने बताया कि उन्होंने सीधे इंडिया की फ्लाइट बुक की थी लेकिन उन्हें फ्लाइट कैंसिल होने के बाद कॉन्टेक्ट फ्लाइट की सूचना मिली। उन्होंने कहा कि जब कार्यक्रम में शामिल होने का समय पर मौका नहीं मिलेगा तो बाद में दूसरी फ्लाइट में जाने का क्या फायदा। इन में ऐसे भी हैं जिन्हें बुजुर्ग माता पिता के स्वास्थ्य को को लेकर भारत जाना है। अमरीका से भारत जाने वाले लोगों ने एयरलाइन्स प्रशासन व सरकार से मांग की है कि व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News