Punjab : चामुंडा देवी मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं से भरा ट्रक पलटा, 2 की मौत, कई घायल

punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 05:44 PM (IST)

पंजाब डैस्क : मंगलवार सुबह हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा ज़िले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, पंजाब के बठिंडा से मां चामुंडा देवी मंदिर में लंगर सेवा लगाने जा रहे श्रद्धालुओं से भरा एक ट्रक अचानक एक बस से टकराने के बाद पलट गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। हादसे में 2 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लगभग 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा अचानक हुआ और टक्कर लगते ही ट्रक बुरी तरह हिल गया। भय के माहौल में कई श्रद्धालुओं ने अपनी जान बचाने के लिए चलते ट्रक से छलांग लगा दी, जिससे कई लोग घायल हो गए। टक्कर और ट्रक के पलटने के बाद चीख-पुकार मच गई और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हादसे के बाद स्थानीय लोग और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की। गंभीर रूप से घायलों को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जबकि अन्य घायलों का इलाज सिविल अस्पताल देहरा में जारी है। डॉक्टरों ने बताया कि कुछ घायलों की हालत नाज़ुक बनी हुई है।
 
बताया जा रहा है कि यह सभी श्रद्धालु पंजाब के बठिंडा जिले से मां चामुंडा देवी मंदिर के लिए रवाना हुए थे। इनका उद्देश्य मंदिर में लंगर सेवा आयोजित करना था। लेकिन रास्ते में यह बड़ा हादसा हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही श्रद्धालुओं के परिजनों में मातम छा गया है। हादसे के सही कारणों की जांच की जा रही है, हालांकि प्राथमिक जांच में माना जा रहा है कि ट्रक और बस की आमने-सामने की टक्कर से यह दुर्घटना हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News