सीमावर्ती क्षेत्रों के पीड़ित परिवारों के लिए भिजवाई 521वें ट्रक की राहत सामग्री
punjabkesari.in Saturday, Aug 17, 2019 - 01:18 PM (IST)

जालंधर(जोगिंद्र संधू): पाकिस्तान की सीमा के साथ लगते भारतीय इलाकों में स्थिति आम जैसी होने की बजाय और संकट भरी प्रतीत हो रही है। इन इलाकों के गांवों में रहने वाले लोग 1947 से ही पाकिस्तान की घटिया साजिशों के शिकार होते आ रहे हैं। कई बार ऐसे मौके आ जाते हैं जब सीमावर्ती गांवों पर खतरे के बादल और गहरा जाते हैं तथा बाकी देशवासियों के लिए भी मुद्दा गंभीरता से सोचने वाला बन जाता है।
आजकल भी सीमा पर खासकर जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की हरकतें खतरनाक संदेश दे रही हैं। पिछले कई वर्षों से ऐसा सिलसिला चला आ रहा है कि पाकिस्तानी सैनिक जम्मू-कश्मीर के निहत्थे नागरिकों को गोलियों का निशाना बनाते रहते हैं। इसके साथ ही पाकिस्तान की धरती पर बैठे आतंकवादी नेता भारत के विरुद्ध जहर उगलते रहते हैं तथा उनके चेले अलग-अलग भारतीय क्षेत्रों में खून-खराबे की साजिशों को अमली रूप देने के लिए लाशें बिछाते रहते हैं।
पाकिस्तान की इन घिनौनी साजिशों से प्रभावित होने वाले परिवारों का दुख-दर्द बंटाने के लिए पंजाब केसरी पत्र समूह की तरफ से अक्तूबर 1999 से एक विशेष राहत अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत 521वें ट्रक की राहत सामग्री पिछले दिनों आर.एस. पुरा सैक्टर के सीमावर्ती क्षेत्रों से संबंधित परिवारों के लिए भिजवाई गई।
इस बार की सामग्री का योगदान ग्रेट पंजाब प्रिंटर्ज मोगा की तरफ से एम.डी. नवीन सिंगला की देख-रेख में तथा आर.के.एस. इंटरनैशनल पब्लिक स्कूल जनेर (मोगा) की तरफ से चेयरमैन संजीव सूद तथा प्रधान राजीव सूद के यत्नों से दिया गया था। सामग्री भिजवाने के इस पवित्र कार्य में राजन सूद, राजकमल कपूर, हुक्म चंद अग्रवाल, सुरिंद्र डब्बू तथा अशोक अरोड़ा ने भी अहम भूमिका निभाई।
पंजाब केसरी ग्रुप के डायरैक्टर श्री अभिजय चोपड़ा जी की तरफ से प्रभावित क्षेत्रों के लिए रवाना किए गए इस ट्रक की सामग्री में 300 परिवारों के लिए प्रति परिवार 10 किलो आटा, 5 किलो चावल, एक कंबल तथा एक पैकेट नमक शामिल था।राहत वितरण टीम के प्रधान योगाचार्य वरिंद्र शर्मा की अगुवाई में सामग्री के वितरण के लिए प्रभावित क्षेत्रों में जाने वाले सदस्यों में संजीव सूद, दविंद्र सिंह सोनू, अवतार सिंह खुर्मी, राजन सूद, इंजी. राजेश भगत, एड. वरिंद्र पराशर, पंजाब केसरी दफ्तर जम्मू के इंचार्ज डा. बलराम सैनी, आर.एस.पुरा के प्रतिनिधि मुकेश रैना तथा रामगढ़ (जम्मू) के समाज सेवी सर्बजीत सिंह जौहल भी शामिल थे।