जम्मू-कश्मीर के पीड़ित परिवारों के लिए भिजवाई 555वें ट्रक की राहत सामग्री

punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2020 - 08:21 AM (IST)

जालन्धर(जोगिन्द्र संधू): पाकिस्तान की शह  पर चलाए जा रहे आतंकवाद व भारतीय सीमा क्षेत्रों में की जा रही गोलीबारी कारण जम्मू-कश्मीर के हजारों परिवारों को बुरे दिन देखने पड़ रहे हैं। इन दोहरे हमलों कारण अनगिनत लोगों की जानें गईं, करोड़ों का आॢथक नुक्सान हुआ व लाखों लोगों को अपने हंसते-बसते घर छोड़ कर अपने ही देश में शरणाॢथयों वाला जीवन गुजारना पड़ रहा है। मुश्किल हालात में दिन गुजार रहे इन परिवारों को मदद पहुंचाने के लिए ही पंजाब केसरी पत्र समूह द्वारा अक्तूबर 1999 से एक विशेष राहत अभियान चलाया जा रहा है।

इस अभियान के तहत गत दिवस 555वें ट्रक की राहत सामग्री पुंछ जिले के बालाकोट क्षेत्र से संबंधित सीमांत परिवारों के लिए भिजवाई गई थी। इस बार की राहत सामग्री का योगदान श्री बाल योगी सुंदर मुनी जी महाराज बोरी वालों ने गांव कुनैल (होशियारपुर) से दिया था। बलाचौर से जग बाणी के प्रतिनिधि तरसेम कटारिया की प्रेरणा से सामग्री का यह ट्रक भिजवाने के पवित्र कार्य में पिं्रसीपल बख्शीश कौर, श्रीमती वीना कालड़ा, प्रीति महंत व कविता ठाकुर ने बहुमूल्य सहयोग दिया।
पंजाब केसरी पत्र समूह के प्रमुख श्री विजय कुमार चोपड़ा जी द्वारा कुनैल (होशियारपुर) से प्रभावित क्षेत्रों के लिए रवाना किए गए इस ट्रक की सामग्री में 308 परिवारों के लिए प्रति परिवार 10 किलो आटा, 5 किलो चावल व एक कम्बल शामिल था।

ट्रक रवाना करते समय कृष्ण गढ़शंकर, प्रिंसीपल धर्मपाल, भजन सिंह, राज कुमार पारती, बाल कृष्ण, विनोद कुमार सरपंच, विवेक राणा फौजी, योगराज, सुरिन्द्र पाल, दिलबाग सिंह, रॉकी, योगेश महर, निमित चौधरी कटवारा व अन्य शख्सियतें भी मौजूद थीं।पंजाब केसरी राहत टीम के प्रमुख योग गुरु वरिन्द्र शर्मा के नेतृत्व में सामग्री वितरण हेतु प्रभावित क्षेत्रों तक जाने वाले सदस्यों में अरुण शर्मा सूदन, आशीष शर्मा, पुंछ से पंजाब केसरी के प्रतिनिधि धनुज शर्मा, मेंढर से नाजिम व अन्य शख्सियतें शामिल थीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News