जम्मू-कश्मीर के पीड़ित परिवारों के लिए भिजवाई 556वें ट्रक की राहत सामग्री

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2020 - 12:16 PM (IST)

जालंधर(जोगिंद्र संधू): जम्मू-कश्मीर के हजारों परिवार आज इस कारण बर्बादी के किनारे पहुंच गए हैं क्योंकि पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे दोहरे हमलों का कोई अंत नजर नहीं आ रहा। एक तरफ यह पड़ोसी देश आतंकवाद को शह दे रहा है जिससे लाखों लोग प्रभावित हुए हैं तथा दूसरी तरफ सीमा पार से की जा रही गोलीबारी ने सैंकड़ों गांवों तथा शहरों में कहर बरपाया है। इसके परिणाम स्वरूप मुश्किलों भरा जीवन गुजार रहे लोगों का दुख-दर्द बांटने के लिए पंजाब केसरी पत्र समूह द्वारा एक विशेष राहत मुहिम अक्तूबर 1999 से चलाई जा रही है। इस मुहिम के तहत अब तक सैंकड़ों ट्रकों की सामग्री पीड़ित परिवारों के लिए भिजवाई जा चुकी है।

इस सिलसिले में 556वें ट्रक की राहत सामग्री गत दिनों सुन्दरबनी के सीमावर्ती गांवों से संबंधित प्रभावित परिवारों के लिए भिजवाई गई थी। इस बार की राहत सामग्री का योगदान पटियाला से संस्था ‘दोस्त’ (ड्रीम्ज ऑफ सोशल ट्रैंड्ज रजि.) द्वारा दिया गया था। जग बाणी कार्यालय पटियाला की इंचार्ज मैडम सतिंद्रपाल कौर वालिया की प्रेरणा द्वारा भिजवाई गई इस सामग्री में संस्था के प्रधान कर्नल जे.एस. ङ्क्षथद, जनरल सचिव जोङ्क्षगद्र बांसल तथा कैशियर आशीष कुमार द्वारा प्रमुख भूमिका निभाई गई। इसके अलावा तरसेम बांसल, सुभाष शर्मा, प्रभजोत सिंह, ओ.पी. गर्ग, अनोख सिंह, आई.पी.एस. बग्गा, जगदीश आहूजा, परविंद्र कुमार, डा. राकेश बांसल, डा. निरवंत सिंह, अशोक रौणी, यशवंत बब्बर, प्रवीण गोयल तथा टेक चंद ऋषि के परिवार ने सराहनीय योगदान दिया। 


पंजाब केसरी पत्र समूह के मुख्य सम्पादक श्री विजय कुमार चोपड़ा जी द्वारा जालंधर से प्रभावित क्षेत्रों के लिए रवाना किए गए इस ट्रक की सामग्री में सॢदयों के मौसम को ध्यान में रखते हुए 300 रजाइयां शामिल थीं। ट्रक रवाना करते समय एम्बैसेडर ऑफ गुडविल लायन जे.बी. सिंह चौधरी तथा राजेश पंजौला भी मौजूद थे। राहत टीम के प्रमुख योग गुरु वरिंद्र शर्मा की अध्यक्षता में सामग्री वितरण के लिए जाने वाले सदस्यों में सुन्दरबनी ब्लॉक समिति के चेयरमैन अरुण शर्मा सूदन, आशीष शर्मा, राम प्रकाश, जङ्क्षतद्र कुमार तथा अन्य गण्यमान्य शामिल थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News